उमस से बचना है तो आज ही AC में बदल दें ये सेटिंग, नहीं होगी चिपचिपाहट

मानसून के महीने में उमस से बचना है तो आपको एसी के इन मोड का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

which ac mode is best

मानसून के मौसम में बारिश होने के बाद भी गर्मी के साथ उमस हो जाता है। इस चिपचिपाहट से बचने के लिए आप चाहे तो कुछ खास टिप्स अपना सकती है। आज हम आपको एसी के कुछ ऐसे सेटिंग्स के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप उमस से बच सकते हैं और अपने घर को ठंडा और आरामदायक बना सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे

तापमान सेटिंग को सही करें

एसी का तापमान सेट करना जरूरी है। इसे बहुत कम तापमान पर सेट करने से आप बिजली बचा सकती है। साथ ही स्वास्थ्य पर भी बुरा असर नहीं होगा। एक आरामदायक तापमान, जैसे कि 24-26 डिग्री सेल्सियस पर ही एसी को सेट करना चाहिए।

फैन स्पीड को एडजस्ट करें

एसी में फैन स्पीड को एडजस्ट करने का ऑप्शन होता है। उमस के मौसम में इसे हाई स्पीड पर सेट करें। इससे हवा का सर्कुलेशन बेहतर होता है और कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है।

मोड सेटिंग पर ध्यान दें

एसी में तीन मोड होते हैं कूल, डाई और फैन। उमस के मौसम में ड्राई मोड का इस्तेमाल करें।ड्राई मोड नमी को कम करता है और कमरे को ठंडा और सूखा रखता है। यह मोड विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए उपयोगी है जहां हवा में नमी की मात्रा अधिक होती है।

सेविंग मोड का इस्तेमाल

एसी में आप सेविंग मोड का इस्तेमाल करके आप एयर फ्लो को बेहतर बना सकते हैं। इससे हवा पूरे कमरे में फैल जाती है और कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है। सेविंग मोड को ऑन रखने से कमरे के हर कोने में ठंडी हवा पहुँचती है।

फिल्टर साफ करें

tips to clean split air conditioner inside

AC के फिल्टर को महीने में दो बार साफ करना जरूरी है। गंदे फिल्टर एसी की ठंडी हवा को बाहर आने नहीं देते हैं, जिससे की एसी जल्दी कमरे को ठंडा नहीं कर पाता हैं। महीने में दो बार फिल्टर को साफ करना

जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-10 मिनट में खुद से करें अपने घर के AC की सफाई

ऑटोमेटिक मोड का इस्तेमाल

एसी के ऑटोमेटिक मोड का उपयोग करें। यह मोड तापमान और फैन स्पीड को एडजस्ट करता है, जिससे बिजली की बचत होती है और साथ ही कमरे में ठंडक बनाए रखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-Side Effects of Filter Water: फिल्टर पानी पीते हैं तो इसका नुकसान भी जान लें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP