herzindagi
maha kumbh ke baad kab najar aaenge naga sadhu

महाकुंभ के बाद फिर कब नजर आएंगे नागा साधु?

जहां एक ओर अन्य साधु-संतों के अखाड़े फिर भी किसी न किसी धार्मिक पर्व के दौरान नजर आ जाते हैं तो वहीं, दूसरी ओर नागा साधु कुंभ से जाने के बाद गायब ही हो जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-12, 14:54 IST

प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ का समापन समीप ही हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। महाकुंभ जब आरंभ हुआ था तब साधु-संतों और नागाओं के आखाड़ों का जमावड़ा देखने को मिला था, वहीं, अब सभी अखाड़े फिर चाहे वो साधु-संतों के हों या नागा साधुओं के सभी महाकुंभ से जा रहे हैं।

जहां एक ओर अन्य साधु-संतों के अखाड़े फिर भी किसी न किसी धार्मिक पर्व के दौरान नजर आ जाते हैं तो वहीं, दूसरी ओर नागा साधु कुंभ से जाने के बाद गायब ही हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि कुंभ से जाने के बाद नागा साधु पुनः हिमालय की गोद में अपनी अखंड और कठोर तपस्या शुरू कर देते हैं। इस बार भी महाकुंभ से नागा साधु जा चुके हैं, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि अगली बार दोबारा नागा साधु कब और कहां नजर आएंगे। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

महाकुंभ के बाद कब और कहां दिखेंगे नागा साधु?

धार्मिक ग्रंथों में यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि नागा साधुओं के जीवन में भगवान शिव के तप के अतिरिक्त और कुछ महत्वपूर्ण नहीं होता है। भगवान शिव की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करना इनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य है। हां, धर्म की रक्षा के लिए भी ये किसी सिपाही की तरह तैयार रहते हैं।

Where will Naga Sadhus be seen after Maha Kumbh

ऐसा माना जाता है कि अपने कठोर तप और हठ योग से ये भगवान शिव का परम सानिध्य पाते हैं और इनके द्वारा किये गए हर एक कृत्य के पीछे महादेव का आदेश छिपा होता है। जो वास्तविक नागा साधु होते हैं वह कुंभ के बाद हिमालय में जाकर शिव-शक्ति की अनन्य आराधना में लीन हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: इन 6 यातनाओं को झेलने के बाद ही बन सकते हैं नागा साधु, जानें क्या हैं कड़े नियम

इसके अलावा, नागा साधुओं को महाकुंभ में अपने वास्तविक रूप में जाने की अनुमति भगवान शिव द्वारा दी गई है। इसके अलावा, ये किसी भी सांसारिक-धार्मिक पर्वों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। चूंकि अब महाकुंभ समाप्त होने को है और नागा साधु भी लौट चुके हैं तो इसके बाद अब ये बनारस में दिखेंगे।

When will Naga Sadhus come out after Maha Kumbh

महाशिवरात्रि आ रही है और महाशिवरात्रि के दिन शमशान तपस्या एवं अपनी असामान्य पूजा से भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सभी नागा साधु महाकुंभ से सीधा वाराणसी जाएंगे और वहां अपने दर्शनों एवं अपनी आराधने के अंतिम चरण को पूरा करेंगे। बनारस में नगा साधु गंगा स्नान करेंगे।

फिर इसके बाद भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक कर मसान होली खेलेंगे। बता दें कि होली एक सांसारिक पर्व है जिसमें रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण से नागा साधु मसान होली खेलते हैं जिसमें जलाए गए शव की राख को रंग के रूप में उड़ाया जाता है।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों नागा साधु छोड़कर जा रहे हैं महाकुंभ ?

महाकुंभ से महाशिवरात्रि और फिर महाशिवरात्रि से मसान होली तक का सफ़र तय करने के बाद नागा साधु हिमालय तपस्या के लिए चले जाएंगे। वहीं, कुछ नागा साधु जंगल में भी तपस्या करते हैं। अब 2027 में नासिक कुंभ या फिर 2037 में पूर्ण कुंभ में ही नागा साधुओं के दोबारा दर्शन होंगे।

Where will Naga Sadhus go after Maha Kumbh

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।