Birthday Special: Sonakshi Sinha बॉडी शेमिंग समेत इन मुद्दों पर कर चुकी हैं बेबाकी से बात

Happy Birthday Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बातें खुलकर रखती हैं। इस आर्टिकल में जानें एक्ट्रेस कब-कब अपनी बातें खुलकर रख चुकी हैं। 

 
sonakshi sinha spoke on body shaming

समाज में महिलाओं को लेकर आज भी रूढ़िवादी सोच मौजूद है और एक आम लड़की से लेकर एक्ट्रेसेस तक को भी इस सोच का सामना करना पड़ता दै। दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी हमेशा ऐसे मुद्दों पर अपनी बातें बेबाकी से रखती हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मुद्दे जिनपर सोनाक्षी सिन्हा खुलकर बात रख चुकी हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने किया बॉडी शेमिंग का सामना (Sonakshi Sinha Body Shaming)

  • कुछ समय पहले रिलीज हुए बॉडी शेमिंग फिल्म के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने बॉडी शेमिंग पर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके लिए यह फिल्म बहुत पर्सनल है क्योंकि करियर की शुरुआत में अन्य एक्ट्रेस की तरह पतला ना होने की वजह से उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था।
  • एक्ट्रेस ने कहा, "मैं सभी माताओं को दोष नहीं देती जो चाहती हैं कि उनकी बेटियों का वजन कम हो क्योंकि वो खुद उसी चीज से गुजरी थीं और शायद उनके माता-पिता भी उन्हें यही बताते थे।"

ट्रोलर्स को सोनाक्षी ने दिया मुंहतोड़ जवाब (Sonakshi Sinha Comments on Tollers)

अक्सर स्टार किड्स को ट्रोलर्स ट्रोल करते हैं। कुछ समय पहले इसी को देखते हुए सोनाक्षी ने अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था। एक्ट्रेस का मानना है कि कुछ लोग बस फोन पर बैठते हैं और नकारात्मकता फैलाते रहते है। पहले मुझे ऐसी ट्रोलिंग से बहुत परेशानी होती थी, लेकिन अब मैं उस लेवल पर पहुंच गई हूं जहां पर फर्क नहीं पड़ता है। सोनाक्षी का कहना है कि उनके लिए सिर्फ उनके फैंस का स्पोर्ट मायने रखता है।

शादी के सवाल का एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि चाहे मैं राष्ट्रपति बन जाऊं, लेकिन फिर भी मेरे से शादी के सवाल किए जाएंगे। एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे सोशल मीडिया पेज के कमेंट्स सेक्शन में भी कम से कम 500 लोगों ने शादी का सवाल किया होता है।

इसे भी पढ़ेंःDouble XL: 5 पॉइंट में समझिए बॉडी शेमिंग को ठेंगा दिखाती इस फिल्म में क्या है खास

अक्सर लोगों ने कुछ पैमाने तय किए होते हैं जिनके हिसाब से वो समाज को देखते हैं। यही कारण है कि महिलाओं के आगे अकसर शादी और वजन जैसे सवाल आते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: SonakshiSinha/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP