करीना कपूर के कहने पर सैफ अली खान ने अपने 2 बच्‍चों की मां अमृता को लिखा था Emotional Letter

सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी रचाने से पहले आखिर अमृता सिंह को क्‍यों भेजा था लेटर। जानें वजह। 

kareena kapoor amrita singh pictures

बॉलीवुड में बहुत सारे एक्‍स- कपल्‍स हैं जिनकी पहली शादी ज्‍यादा दिन नहीं चल पाई और उन्‍हें तलाक लेना पड़ा। वहीं दूसरी शादी के बाद भी वह अपने एक्‍स पार्टनर के साथ किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं। ऐसे ही एक्‍स-कपल्‍स में आता है सैफ अली खान और अमृता सिंह का नाम। सैफ अली खान और अमृता सिंह वर्ष 1991 में शादी की थी। दोनों के 2 बच्‍चे भी हैं। मगर, वर्ष 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। शादी के इतने साल साथ में बिताने के बाद भी सैफ अली खान और अमृता सिंह एक दूसरे के साथ रिश्‍ता नहीं निभा सके। मगर, अपने दोनों बच्‍चों सारा अली खान और एब्राहिम अली खान की वजह से दोनों आज भी दूर से ही सही मगर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हालाकि, सैफ से शादी टूटने के बाद अमृता सिंह ने किसी से शादी नहीं कि वहीं सैफ ने खुद से 10 साल छोटी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर से वर्ष 2012 में शादी कर ली थी।

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी बॉलीवुड की कुछ सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। मगर, शादी से पहले करीना ने सैफ को अपनी एक्‍स वाइफ अमृता सिंह को भी इनवाइट करने की बात कही। करीना कपूर इस बात को अच्‍छी तरह से समझती हैं कि सैफ अपने दोनों बच्‍चों सारा अली खान और एब्राहिम से बहुत ज्‍यादा प्‍यार करते हैं। शादी जैसे खुशी के मौके पर सैफ अपने दोनों बच्‍चों की गैरमौजूदगी में बहुत ज्‍यादा उदास थे। यह देख कर करीना ने सैफ से अमृता सिंह को लेटर लिखने के लिए कहा था।

इसे जरूर पढ़ें: फैंन के साथ सैफ अली खान के डांस करने पर अमृता सिंह हो गई थीं नाराज, सैफ को मांगनी पड़ी थीं माफी

kareena kapoor amrita singh rare pics

यह बात सैफ अली खान खुद भी फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 6' में होस्‍ट करण जौहर को बता चुके हैं। सैफ ने बताया था, 'मैंने करीना से शादी से पहले अमृता को लेटर लिखा था। लेटर में मैंने अमृता से बच्‍चों को शादी में भेजन की बात लिखी थी। मैंने उस लेटर में अमृता को बहुत सारी गुड विशेज दी थीं और बताया था कि मैं लाइफ का एक नया चैप्‍टर शुरू कर रहा हूं और उसमें मैं सभी को जोड़ कर रखना चाहता हूं। इस लेटर के बारे में करीना को पहले से ही पता था और मैंने उसे यह लेटर दिखाया भी था। करीना के सपोर्ट से ही मैं यह लेटर अमृता को भेज सका। अमृता ने भी मेरी विश पूरी की और मेरे दोनों बच्‍चे मेरी शादी में आ सके। इस बात के लिए मैं अमृता का हमेशा थैंकफुल रहूंगा।'

इसे जरूर पढ़ें: जब सारा अली खान ने इंटरव्यू में खोल दिया था सैफ और अमृता का राज़

amrita singh kareena kapoor old pictures

सारा अली खान भी माता-पिता के रिश्‍तों को लेकर चैट शो 'कॉफी विद करण ' में बोल चुकी हैं। उन्‍होंने कहा था, 'एक घर जहां सब लड़ रहे हैं दो प्‍यारे घर जहां सब खुश हैं। दोनों में से हमने 2 अलग-अलग घरों को चुना। आज मेरे पास दो प्‍यारे घर हैं। हम सभी खुश हैं। कोई लड़ाई और झगड़ा नहीं है। अम्‍मी और अब्‍बू दोनों खुश हैं।' करीना कपूर भी अपने पुराने इंटरव्‍यू में अमृता सिंह की तारीफ कर चुकी हैं।सैफ अली खान को करीना कपूर से डेट करने पर रानी मुखर्जी ने दी थी ये सलाह

करीना ने सारा अली खान की स्‍टेप मदर के सवाल पर कहा था, 'सारा के पास इतनी सुंदर और इतनी अच्‍छी मां है। मुझे उसकी मां बनने की जरूरत नहीं हैं। हम अच्‍छे दोस्‍त हैं। हमारे बीच बहुत अच्‍छी बॉन्डिंग है।' यह बात सच है कि करीना कपूर और सारा अली खान एक दूसरे के साथ बहुत अच्‍छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। सारा अली खान ने जब बॉलीवुड में डब्‍यू किया था तब करीना ने अपना मेकअप आर्टिस्‍ट सारा के लिए भिजवाया था ताकि वह स्‍क्रीन पर और भी अच्‍छी दिख सकें।सारा अली खान ने शेयर किया अपना पुराना वीडियो, Weight Loss से पहले कुछ ऐसे करती थीं मस्ती

देखा जाए तो करीना कपूर और अमृता सिंह दोनों ही सुलझी हुई महिलाएं हैं, जो रिश्‍तों को बिगाड़ने से ज्‍यादा उन्‍हें सुलझाने पर विश्‍वास रखती हैं। वहीं सैफ अली खान के अब तीन बच्‍चे हैं। सारा अली खान, एब्राहिम और तैमूर। सैफी तीनों को पूरा अटेंशन देते हैं। वहीं सारा और एब्राहिम भी तैमूर को अपने छोटे भाई जितना ही प्‍यार करते हैं।तैमूर अली खान दिखते हैं अपने पापा सैफ अली खान जैसे, देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें

Image Credit: Sara Ali Khan/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP