herzindagi
sara ali khan before and after

Viral Video: सारा अली खान ने शेयर किया अपना पुराना वीडियो, Weight Loss से पहले कुछ ऐसे करती थीं मस्ती

सारा अली खान ने हाल ही में अपना पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं। ये वीडियो उनके ट्रांसफॉर्मेशन से पहले का है। 
Editorial
Updated:- 2020-01-28, 13:28 IST

सारा अली खान उन बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है। PCOD से परेशान होने के बाद भी सारा अली खान ने बहुत अच्छे से खुद को मेनटेन किया है। वो पहले 96 किलो की थीं और उन्होंने 2 साल में ही खुद को इस तरह से बदला है कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी दंग रह गए हैं। अभी देखा जाए तो सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं और वो अपनी फिटनेस के लिए लगातार मेहनत भी करती रहती हैं।  

उनकी लाइफस्टाइल जैसी थी उसके बाद ये ट्रांसफॉर्मेशन आसान नहीं था। ये एक रात का ट्रांसफॉर्मेशन भी नहीं था। उन्होंने कई किलो वजन कम कर अपनी मेहनत और लगन दिखाई। कुछ समय पहले अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा था, 'मेरे लिए ये सब कुछ न्यू यॉर्क में शुरू हुआ था। मैं ग्रैजुएशन से पहले 96 किलो की थी और पीज्जा से सैलेड डाइट और आलस से कार्डियो के बदलाव से मैंने अपनी यात्रा शुरू की है। मैंने हेल्दी खाना शुरू किया और वर्कआउट न्यू यॉर्क में ही शुरू कर दिया था।' 

sara ali khan throwback video

photo credit: Sara Ali khan Instagram

सारा अली खान कई बार हमें ऐसी थ्रोबैक तस्वीरें दिखा चुकी हैं जहां वो अपनी फिटनेस के पहले का लुक शेयर कर रही हैं। इस बार उन्होंने ऐसा वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो फ्लाइट के समय का है। इस वीडियो में किशोर कुमार के एक गाने पर सारा अली खान एक्ट करती दिख रही हैं। गाना है, 'सिर जो तेरा चकराए।' सारा के एक्सप्रेशन इसमें काफी क्यूट लग रहे हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- पिज्जा और मीठे की शौकीन हैं सारा अली खान, इस चीज़ की हैं दीवानी 

सारा अली खान ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाला है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Presenting Sara ka Sara Sara 💁🏻‍♀️ Let’s make ‘light’ of what it was... Let’s also make it lighter than what it was 🤣😂😅 Video and transformation credit: @namratapurohit 🙌🏻👊🏻🦾🦿

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) onJan 27, 2020 at 7:26pm PST

 

सारा अली खान की फिटनेस तो उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है, लेकिन उनके एक्सप्रेशन काफी नेचुरल हैं। सारा अली खान इस वीडियो में चशमा पहने व्हाइट टॉप और नियॉन ग्रीन स्कार्फ में काफी अच्छी लग रही हैं। सारा अली खान ने इसमें कैप्शन दिया, 'आपके सामने हैं सारा का सारा सारा, एक बार देखिए कि मैं पहले क्या हाल था...' इस वीडियो और अपने ट्रांसफॉर्मेशन का पूरा क्रेडिट सारा अली खान ने नम्रता पुरोहित को दिया है।  

अगर आपको न पता हो तो मैं आपको बता दूं कि सारा अली खान अपनी पिलाटेस क्लास में इंस्ट्रक्टर नम्रता पुरोहित के साथ ट्रेनिंग लेती हैं। नम्रता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बार सारा अली खान का वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा, नम्रता पुरोहित अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाह्नवी कपूर के वीडियो भी शेयर करती हैं क्योंकि वो भी नम्रता पुरोहित के साथ ही ट्रेनिंग लेती हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- सिरफिरे फैन ने की सारा अली खान को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

 

 

 

View this post on Instagram

Training with my #PilatesGirl @saraalikhan95 🥰💕 Because strong is the new sexy 🔥💪🏼

A post shared by Namrata Purohit (@namratapurohit) onJan 10, 2020 at 12:59am PST

सारा अली खान ने कुछ समय पहले भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें वो अपनी मां अमृता सिंह के साथ ब्लैक ड्रेस में बैठी हुई थीं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Throw🔙 to when I couldn’t be thrown🔙☠️🙌🏻🎃🐷🦍🍔🍕🍩🥤↩️ #beautyinblack

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) onSep 4, 2019 at 1:54am PDT

 

इस तस्वीर को देखने के बाद कार्तिक आर्यन ने इसपर कमेंट किया था, 'ये लड़की सारा अली की तरह लग रही है।' सारा अली खान के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में देखकर तो यकीनन उनसे प्रेरित हुआ जा सकता है। अगर आप गूगल करेंगे तो आपको सारा अली खान की कई ऐसी तस्वीरें मिलेंगी जिसमें वो काफी हेल्दी लग रही हैं।

 

अब सैफ अली खान के साथ कहीं जाती सारा अली खान की ये तस्वीर ही देख लीजिए। 

sara saif ali khan transformation

 

सारा अली खान के काम की बात करें तो सारा अभी कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म 'लव आज कल' में नजर आने वाली हैं। सारा इस फिल्म में ज़ोई नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुआ है और उसे पसंद भी किया जा रहा है। इसके अलावा, सारा अली खान वरुण धवन के साथ एक और फिल्म के लिए काम कर रही हैं ये डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' का रीमेक होगी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।