सारा अली खान उन बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है। PCOD से परेशान होने के बाद भी सारा अली खान ने बहुत अच्छे से खुद को मेनटेन किया है। वो पहले 96 किलो की थीं और उन्होंने 2 साल में ही खुद को इस तरह से बदला है कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी दंग रह गए हैं। अभी देखा जाए तो सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं और वो अपनी फिटनेस के लिए लगातार मेहनत भी करती रहती हैं।
उनकी लाइफस्टाइल जैसी थी उसके बाद ये ट्रांसफॉर्मेशन आसान नहीं था। ये एक रात का ट्रांसफॉर्मेशन भी नहीं था। उन्होंने कई किलो वजन कम कर अपनी मेहनत और लगन दिखाई। कुछ समय पहले अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा था, 'मेरे लिए ये सब कुछ न्यू यॉर्क में शुरू हुआ था। मैं ग्रैजुएशन से पहले 96 किलो की थी और पीज्जा से सैलेड डाइट और आलस से कार्डियो के बदलाव से मैंने अपनी यात्रा शुरू की है। मैंने हेल्दी खाना शुरू किया और वर्कआउट न्यू यॉर्क में ही शुरू कर दिया था।'
photo credit: Sara Ali khan Instagram
सारा अली खान कई बार हमें ऐसी थ्रोबैक तस्वीरें दिखा चुकी हैं जहां वो अपनी फिटनेस के पहले का लुक शेयर कर रही हैं। इस बार उन्होंने ऐसा वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो फ्लाइट के समय का है। इस वीडियो में किशोर कुमार के एक गाने पर सारा अली खान एक्ट करती दिख रही हैं। गाना है, 'सिर जो तेरा चकराए।' सारा के एक्सप्रेशन इसमें काफी क्यूट लग रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पिज्जा और मीठे की शौकीन हैं सारा अली खान, इस चीज़ की हैं दीवानी
सारा अली खान ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाला है।
सारा अली खान की फिटनेस तो उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है, लेकिन उनके एक्सप्रेशन काफी नेचुरल हैं। सारा अली खान इस वीडियो में चशमा पहने व्हाइट टॉप और नियॉन ग्रीन स्कार्फ में काफी अच्छी लग रही हैं। सारा अली खान ने इसमें कैप्शन दिया, 'आपके सामने हैं सारा का सारा सारा, एक बार देखिए कि मैं पहले क्या हाल था...' इस वीडियो और अपने ट्रांसफॉर्मेशन का पूरा क्रेडिट सारा अली खान ने नम्रता पुरोहित को दिया है।
अगर आपको न पता हो तो मैं आपको बता दूं कि सारा अली खान अपनी पिलाटेस क्लास में इंस्ट्रक्टर नम्रता पुरोहित के साथ ट्रेनिंग लेती हैं। नम्रता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बार सारा अली खान का वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा, नम्रता पुरोहित अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाह्नवी कपूर के वीडियो भी शेयर करती हैं क्योंकि वो भी नम्रता पुरोहित के साथ ही ट्रेनिंग लेती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सिरफिरे फैन ने की सारा अली खान को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
View this post on InstagramTraining with my #PilatesGirl @saraalikhan95 🥰💕 Because strong is the new sexy 🔥💪🏼
सारा अली खान ने कुछ समय पहले भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें वो अपनी मां अमृता सिंह के साथ ब्लैक ड्रेस में बैठी हुई थीं।
इस तस्वीर को देखने के बाद कार्तिक आर्यन ने इसपर कमेंट किया था, 'ये लड़की सारा अली की तरह लग रही है।' सारा अली खान के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में देखकर तो यकीनन उनसे प्रेरित हुआ जा सकता है। अगर आप गूगल करेंगे तो आपको सारा अली खान की कई ऐसी तस्वीरें मिलेंगी जिसमें वो काफी हेल्दी लग रही हैं।
अब सैफ अली खान के साथ कहीं जाती सारा अली खान की ये तस्वीर ही देख लीजिए।
सारा अली खान के काम की बात करें तो सारा अभी कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म 'लव आज कल' में नजर आने वाली हैं। सारा इस फिल्म में ज़ोई नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुआ है और उसे पसंद भी किया जा रहा है। इसके अलावा, सारा अली खान वरुण धवन के साथ एक और फिल्म के लिए काम कर रही हैं ये डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' का रीमेक होगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों