सारा अली खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। सारा हाल ही में मालदीव्स से छुट्टियां मना कर आई हैं। उस दौरान सारा की बिकिनी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। सारा अली खान की इन तस्वीरों में उनकी टोन्ड बॉडी काफी अच्छी लग रही है। अब सारा को ये बॉडी मेनटेन करने के लिए जिम तो जाना ही पड़ेगा। सारा अली खान अपने पिलाटेस ट्रेनिंग के लिए एक खास जिम जाती हैं जहां अक्सर उन्हें देखा जाता है। उनके फैन्स और फोटोग्राफर्स सारा का इंतज़ार उस पिलाटेस स्टूडियो के बाहर करते हैं। इसी दौरान सारा के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसने उन्हें चौंका दिया।
सारा अली खान हमेशा अपने वर्कआउट के बाद फोटोग्राफर्स को ग्रीट करती हैं और अपने वर्कआउट सेशन के बाद उन्हें अक्सर फोटोग्राफर्स से बात करते और फोटो के लिए पोज़ करते देखा जाता है। यही नहीं उन्हें अपने फैन्स के साथ सेल्फी लेते भी देखा गया है। ऐसे में सारा अली खान के साथ अगर कोई फैन बद्तमीजी कर दे तो?
पिलाटेस क्लास से निकलते हुए सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा को एक फैन ने जबरदस्ती हाथ पर किस करने की कोशिश की है। सारा व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में पिलाटेस क्लास से बाहर आती दिख रही हैं और मीडिया को 'हलो' कह रही हैं। जब फोटोग्राफर ने सारा से पूछा कि आप कैसे हो तो सारा ने जवाब दिया, 'बस, आप कैसे हो?' जैसे ही वो अपनी कार की तरफ जाती हैं तो फोटोग्राफर उन्हें पोज़ करने के लिए कहते हैं जिसे सारा मना नहीं करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- डार्क सर्कल और आंखों के नीचे की झुर्रियों से हैं परेशान? ये 8 अंडर आई क्रीम कर सकती हैं मदद
उसके बाद सारा अली खान अपने फैन्स के साथ कुछ सेल्फी लेने के लिए खड़ी होती हैं। तभी एक फैन सारा से हाथ मिलाने को कहता है। सारा जैसे ही अपना हाथ बढ़ाती हैं तो उन्हें वो फैन किस करने की कोशिश करता है। सारा शॉक हो जाती हैं और अपना हाथ तुरंत हटा लेती हैं, लेकिन वो शांत रहती हैं। इसे देखकर सिर्फ सारा ही नहीं बल्कि वहां मौजूद फैन्स भी चौंक जाते हैं। इसी बीच एक सिक्योरिटी वाला उस फैन को फटकारने लगता है और थप्पड़ मारने जैसा हाथ उठाता है।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन्स गाहे-बगाहे अपने फेवरेट स्टार्स को किस करने या उन्हें छूने की कोशिश करते रहते हैं। कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था।
इसे जरूर पढ़ें- Travel Guide: भारत की वो 5 जगह जहां गंगा नहीं होती है मैली
इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कड़ से भी इसी तरह की बद्तमीज़ी की गई थी। नेहा कक्कड़ को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की गई थी। उस समय शो में मौजूद होस्ट आदित्य नारायण और सभी जजों ने इसपर आपत्ती जताई थी।
कई बार फैन्स को ये समझ नहीं आता है कि उनके चहीते सेलेब्स की भी कुछ प्राइवेसी होती है और उन्हें दूर रहना चाहिए। कई बार ऐसे फैन्स हिंसक भी हो जाते हैं। सारा के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें अब एक अच्छा बॉडीगार्ड हायर कर लेना चाहिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों