'सबसे पहले उम्र का पता आंखों से चलने लगता है।' ऐसा मैंने कहीं पढ़ा था। यकीनन अगर हमारी आंखों के नीचे काले घेरे हैं और हमारे चेहरे के रिंकल्स सबसे पहले आंखों के नीचे ही उभर कर आते हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी होता है कि क्या किया जाए कि बढ़ती उम्र के इस लक्षण को कम कर दिया जाए। जहां खाने-पीने और सही नींद लेने से बहुत असर पड़ता है वहीं, इसके लिए सबसे बेहतर होती हैं अंडर आई क्रीम। ये क्रीम आंखों के नीचे की स्किन को रिपेयर करती हैं। पर आखिर खरीदी कौन सी जाए?
तो चलिए हम बताते हैं कि आंखों के डार्क सर्कल और झुर्रियां कम करने के लिए कौन सी क्रीम बेस्ट होगी?
ये क्रीम न सिर्फ हाइड्रेटिंग है बल्कि ये सन डैमेज से भी बचाती है। स्किन को मॉइश्चराइज करती है और साथ ही साथ ये जरूरी एंटीऑक्सिडेंट्स भी देती है स्किन में। आप इसे रात में सोने से पहले भी लगा सकती हैं और साथ ही साथ सुबह घर से बाहर निकलते समय भी लगा सकती हैं। इस क्रीम का फायदा बहुत होगा। आपको कोई दिक्कत नहीं होगी और साथ ही साथ ये काफी दिन चल सकती है।
ये क्रीम एक खास डील के तहत 545 रुपए में यहां क्लिक कर खरीदी जा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- Fashion Trend: बॉलीवुड Divas के इन 5 यूनीक स्टाइल लंहगों से लें इंस्पिरेशन
अगर आपको खास तौर पर ऐसी क्रीम चाहिए जो डार्क सर्कल पर असर करती हो और बहुत ज्यादा महंगी न हो तो आप ये क्रीम ले सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है। आपके लिए ये सुविधाजनक रहेगा अगर आपको कोई बहुत कैमिकल वाली क्रीम नहीं खरीदनी है तो। ये स्किन लाइट करने में भी काम करती है। ये सभी तरह की स्किन टोन पर असर डालती है।
इस क्रीम के दो अलग-अलग साइज आते हैं। 20Ml का ट्यूब और 50ML का पंप। 50ML साइज की क्रीम आप यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
ये क्रीम नहीं बल्कि अंडर आई जेल है। सीवीड के फायदे तो आपको पता ही होंगे। इस क्रीम की खासियत ये है कि ये बहुत सस्ती है और अगर आप कम कीमत में कोई अच्छा प्रोडक्ट ढूंढ रही हैं तो ये अच्छा है।
खादी के कई प्रोडक्ट्स अच्छे हैं और ये प्रोडक्ट्स हमें काफी फायदा दे सकते हैं। खादी का ये प्रोडक्ट अच्छी खुशबू के साथ आता है और इसमें एंटी एजिंग फॉर्मूला है। ये झुर्रियों पर ज्यादा असर करता है। ये डार्क सर्कल्स से ज्याजा झुर्रियों के लिए ही है।
109 रुपए की कीमत में इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
ये अंडर आई क्रीम ऑर्गेनिक मोरक्कन आर्गन ऑयल से भरपूर है और ये आंखों के नीचे की लाइन्स को कम करने में बहुत फायदेमंद है। वैसे भी मोरक्कन ऑयल को बेस्ट ट्रीटमेंट माना जाता है एंटी एजिंग की बात करें तो। ऐसे में आपके लिए ये प्रोडक्ट बिलकुल सेफ है।
इस प्रोडक्ट को सस्ते दाम में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- पीरियड्स में महिलाओं को मिलती है ये सुपरपावर, हर बार होते हैं शरीर में ऐसे बदलाव
अगर आपकी समस्या रिंकल्स से ज्यादा डार्क सर्कल हैं तो आप अनार के फायदों से भरपूर ये क्रीम ले सकते हैं। इस अंडर आई क्रीम की खासियत ये है कि ये रिंकल्स तो कम करती है, लेकिन डार्क सर्कल को बिलकुल खत्म कर देती है। बस दिक्कत ये है कि ये भी काफी महंगी है।
इस प्रोडक्ट के 30ml पैक को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
लॉरियल की एंटी एजिंग प्रोडक्ट रेंज काफी अच्छी है और अगर आप चाहती हैं कि आप ऐसा कुछ इस्तेमाल करें जो पहले ही यूज से असर दिखाना शुरू कर दे तो आप इसे खरीद सकती हैं। ये न सिर्फ आंखों की रंगत सुधारती है बल्कि ये क्रीम इंस्टेंट असर भी दिखाती है। ये ऑयली स्किन से लेकर ड्राई स्किन तक सभी के लिए अच्छी है।
इस प्रोडक्ट को 1295 रुपए में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
ये फुल डे क्रीम है। आप आराम से इसे लगाकर दिन भर के लिए फुर्सत हो सकती हैं और खास बात ये है कि न्यूट्रोजिना के प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं।
ये फाइन लाइन्स के लिए सबसे अच्छी क्रीम है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। हां, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।