herzindagi
when does minors need pan card where it is used and how to apply

क्या पैन कार्ड की जरूरत बच्चों को भी पड़ती है? जानें कहां होगा इस्तेमाल और बनाने का तरीका

PAN Card Apply Online: आप भी अपने बच्चों के लिए पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे नाबालिगों को पैन कार्ड की जरूरत कब पड़ती है? एक बच्चा पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकता है? 
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 16:29 IST

Minor PAN Card Apply Online: Inome Tax Department की ओर से अब तक पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है। इसके बाद, भी बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि पैन कार्ड 18 साल के बाद ही बन सकता है। हालांकि, ये बिल्कुल भी सच नहीं है। 18 साल से कम उम्र के नाबालिग भी पैन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक नाबालिग खुद ही अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।

Income Tax Act की धारा 160 के अनुसार, पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई न्यूनतम उम्र सीमा तय नहीं की गई है। बच्चों से लेकर बड़े तक कोई भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। ऐसे में सवाल ये आता है कि आखिर बच्चों को पैन कार्ड की क्या जरूरत होती होगी? एक नाबालिग पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकता है? आइए जानें...

यह भी देखें- घर बैठे मुफ्त में ऐसे बनवाया जा सकता है PAN Card

नाबालिग भी कर सकते हैं पैन कार्ड के लिए आवेदन

Minors can also apply for PAN card

PAN Card बनवाने की कोई न्यूनतम उम्र सीमा नहीं है, तो ऐसे में जरूरत पड़ने पर 5 साल या उससे भी कम उम्र के बच्चे का पैन कार्ड बनवाया जा सकता है।  इस तरह की कंडीशन में माता-पिता या कानूनी अभिभावक बच्चे के पैन कार्ड के लिए अर्जी दे सकते हैं। 

बच्चों को पैन कार्ड की जरूरत कब होती है?

  • अगर आप अपने बच्चे के नाम से कोई निवेश शुरू कर रहे हैं, तो इस कंडीशन में आपको इसके पैन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है। 
  • यदि बच्चे को किसी भी निवेश में नॉमिनी बनाया जाता है, तो ऐसे में भी उसके पैन कार्ड की जरूरत होगी। 
  • बैंक खाता खुलवाने के लिए भी आपके बच्चे का पैन कार्ड बनवाना पड़ सकता है। 
  • यदि आपका नाबालिग कमाई कर रहा है, तो आईटीआर फाइल करने के लिए भी उसे पैन कार्ड की आवश्यकता होगी। 

कैसे करेंगे अप्लाई

How to apply

  • पैन कार्ड के लिए आप ऑफलाइन और आनलॉइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
  • सबसे पहले एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। साइट पर जाकर 49AA डाउनलोड करें। 
  • जिसके भी नाम पर पैन कार्ड इश्यू करवाना है, उसकी सारी जानकारी भरें। 
  • सभी दस्तावेज और बच्चे की फोटो अपलोड करें। इसके बाद, पेरेंट्स या या अभिभावकों के साइन अपलोड करें। 
  • पेमेंट करके फॉर्म को सबमिट कर दें। इसके बाद, आपको रसीद संख्या मिलेगी, जिससे आप एप्लिकेशन स्‍टेटस को ट्रैक कर सकेंगे। 

यह भी देखें- क्या बेकार हो जाएगा आपका पुराना पैन कार्ड? जानें कहां और कैसे बनेगा QR Code वाला नया PAN Card

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।