Minor PAN Card Apply Online: Inome Tax Department की ओर से अब तक पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है। इसके बाद, भी बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि पैन कार्ड 18 साल के बाद ही बन सकता है। हालांकि, ये बिल्कुल भी सच नहीं है। 18 साल से कम उम्र के नाबालिग भी पैन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक नाबालिग खुद ही अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।
Income Tax Act की धारा 160 के अनुसार, पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई न्यूनतम उम्र सीमा तय नहीं की गई है। बच्चों से लेकर बड़े तक कोई भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। ऐसे में सवाल ये आता है कि आखिर बच्चों को पैन कार्ड की क्या जरूरत होती होगी? एक नाबालिग पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकता है? आइए जानें...
यह भी देखें- घर बैठे मुफ्त में ऐसे बनवाया जा सकता है PAN Card
नाबालिग भी कर सकते हैं पैन कार्ड के लिए आवेदन
PAN Card बनवाने की कोई न्यूनतम उम्र सीमा नहीं है, तो ऐसे में जरूरत पड़ने पर 5 साल या उससे भी कम उम्र के बच्चे का पैन कार्ड बनवाया जा सकता है। इस तरह की कंडीशन में माता-पिता या कानूनी अभिभावक बच्चे के पैन कार्ड के लिए अर्जी दे सकते हैं।
बच्चों को पैन कार्ड की जरूरत कब होती है?
- अगर आप अपने बच्चे के नाम से कोई निवेश शुरू कर रहे हैं, तो इस कंडीशन में आपको इसके पैन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है।
- यदि बच्चे को किसी भी निवेश में नॉमिनी बनाया जाता है, तो ऐसे में भी उसके पैन कार्ड की जरूरत होगी।
- बैंक खाता खुलवाने के लिए भी आपके बच्चे का पैन कार्ड बनवाना पड़ सकता है।
- यदि आपका नाबालिग कमाई कर रहा है, तो आईटीआर फाइल करने के लिए भी उसे पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
कैसे करेंगे अप्लाई
- पैन कार्ड के लिए आप ऑफलाइन और आनलॉइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
- सबसे पहले एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। साइट पर जाकर 49AA डाउनलोड करें।
- जिसके भी नाम पर पैन कार्ड इश्यू करवाना है, उसकी सारी जानकारी भरें।
- सभी दस्तावेज और बच्चे की फोटो अपलोड करें। इसके बाद, पेरेंट्स या या अभिभावकों के साइन अपलोड करें।
- पेमेंट करके फॉर्म को सबमिट कर दें। इसके बाद, आपको रसीद संख्या मिलेगी, जिससे आप एप्लिकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकेंगे।
यह भी देखें- क्या बेकार हो जाएगा आपका पुराना पैन कार्ड? जानें कहां और कैसे बनेगा QR Code वाला नया PAN Card
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों