घर बैठे मुफ्त में ऐसे बनवाया जा सकता है PAN Card

घर बैठे आसानी से बनवाना चाहते है पैन कार्ड तो इन टिप्स को अपना सकते हैं। 

pan card apply at home

पैन कार्ड बनवाना अब काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप कई सरकारी योजना से वंचित हो सकते हैं क्योंकि कई जगह सरकार ने पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया हैं। जैसे की नगद लेन- देन के लिए भी कई मामलों में पैन कार्ड की जरूरत होती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे पैन कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं।

Pancard

वेबसाइट से करें घर बैठे आवेदन

ई पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां Instant e- Pan पर क्लिक करना होगा। आपको दिए गए दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ना होगा जिसके बाद आप इंस्टेंट ई- पैन पर क्लिक कर सकते हैं।

मोबाइल पर आएगा ओटीपी

बता दें कि आपको ई- पैन आधार कार्ड के आधार पर दिया जाएगा। तो इसलिए आपके आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी जैसे की आपका नाम आपकी जन्मतिथि आपके लिंग सब कुछ सही होना जरूरी है। साथ ही आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आपकी ई- पैन और आधार की जानकारी मैच करनी चाहिए।

इसी भी पढ़ें -पैन कार्ड बनवाने के लिए किस तरह करें ऑनलाइन आवेदन, लें पूरी जानकारी

वन टाइम पासवर्ड आएगा

आपका आधार कार्ड जिस नंबर से जुड़ा हुआ है उस नंबर पर एक OTP आएगा। यह OTP वन टाइम होगा इससे आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई होना जरूरी है।

सफेद पेपर पर कर ले साइन

ई-पैन कार्ड के लिए यूजर को अपने हस्ताक्षर की एक स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। एक सफेद कागज पर हस्ताक्षर कर लें। इसका रिस्योल्युशन 200 DPI और साइज 10 KB होना चाहिए। 2X4.5 सेंटीमीटर डाइमेंशन वाली इस फोटो को JPEG फॉर्मेट में इसे अपलोड कर लें क्योंकि हस्ताक्षर JPEG फॉर्मेट मेंअप्लोड होगी।

इसी भी पढ़ें -जागरूक उपभोक्ता बनना चाहते हैं तो जानिए अपने ये खास कंज्यूमर राइट्स

15 नंबर का पैन कार्ड नंबर

पेपर-लेस सुविधा होने के नाते यूजर्स को किसी भी तरह की हार्ड कॉपी नहीं देनी होगी। ई-पैन कार्ड की एप्लीकेशन पूरी होने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर 14 अंकों का ई-पैन कार्ड नंबर भेज दिया जाएगा। पैन कार्ड के लिए आपको कही भी जाना नही होगा।

अगर आप भी घर बैठे अपना पैन कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो इन आसान तरीक़ों को अपनाकर बनवा सकते हैं पैन कार्ड

Recommended Video

आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP