-1767170175276.webp)
आज के समय में पैन कार्ड केवल एक पहचान पत्र नहीं रहा है बल्कि हमारे वित्तीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियम की मानें तो यदि आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो आपका पैन कार्ड इनऑपरेटिव यानी निष्क्रिय हो सकता है। अब सवाल यह है कि इनऑपरेटिव क्या होता है और इसका क्या प्रभाव पड़ता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि पैन कार्ड इनऑपरेटिव हो जाए तो इसके कारण क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
पैन कार्ड इनऑपरेटिव हो जाता है तो आपके बैंक खाते में आप ना तो ₹50000 से ज्यादा धनराशि जमा कर पाएंगे और न ही निकाल पाएंगे। इसके अलावा यदि आप बैंक अंकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो वो भी नहीं कर पाएंगे। इससे अलग आप ना क्रेडिट कार्ड बनवा पाएंगे।

अगर आप कमाते हैं और आपकी सैलरी आई है तो वह रुक सकती है और उसमें देरी भी हो सकती है।
कंपनियां वेतन प्रोसेस करने के लिए एक्टिव पैन कार्ड मांगती हैं। यदि आप फ्रीलांसर या वर्कर हैं तो आपका भुगतान भी अटक सकता है।
वैध पैन न होने पर टीडीएस की दर 20% तक हो सकती है, जो आपकी बचत पर भारी पड़ सकती है। इनकम टैक्स रिफंड भी अटक सकता है। यदि आपका पैन कार्ड एक्टिव नहीं है तो आप आईटीआई नहीं फाइल कर पाएंगे।
सबसे बड़ी समस्या तब होगी जब आपका टैक्स रिफंड आने वाला हो और इनऑपरेटिव पैन कार्ड की स्थिति में विभाग आपका रिफंड जारी नहीं कर पाएंगे या म्यूचुअल फंड या बीमा पॉलिसी खरीदने में भी असमर्थ रहेंगे।
-1767171220301.jpg)
आप आयकर विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं, वहां पर वेरीफाई यॉर पैन विकल्प के जरिए अपना स्टेटस चेक कर सकती है। यदि आपका पैन इनऑपरेटिव हो गया है तो इसे ₹1000 तक का जुर्माना भरकर आधार से लिंक किया जा सकता है।
नोट - यदि आपका पैन कार्ड इनऑपरेटिव हो जाता है तो इसके कारण आपको कई फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी सुविधा से बचने के लिए आप जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड पर आधार से लिंक करवाया।
इसे भी पढ़ें - अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल उठाना पड़ सकता है भारी, Sextortion स्कैम से बचने के लिए तुरंत करें ये काम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।