बाथरूम वॉश बेसिन के नीचे लगी पाइप को नया जैसा रखेंगे ये उपाय, बार-बार साफ करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

क्या आपको पता है कि आप बिना धुले वॉश बेसिन पाइप को साफ रख सकती हैं। जी हां, बिना धुले, इसके लिए आपको केवल एल्युमिनियम फॉइल की जरूरत पड़ेगी। चलिए जानते हैं कैसे करता है यह काम और कैसे करें इस्तेमाल।
wash basin pipe

अक्सर लोग घर से लेकर बाथरूम को रोजाना साफ करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई ऐसी जगहें होती है, जिसे क्लीन करना भूल जाते हैं जैसे कि वॉश बेसिन के नीचे लगी पाइप। बेसिन का पानी निकलने के लिए नीचे प्लास्टिक की पाइप लगाई जाती है। यह बाथरूम की ऐसी जगह है, जिसकी इस्तेमाल दिनभर में कई बार होता है। ऐसे में इसे रोजाना साफ भी किया जाता है। लेकिन नीचे लगी प्लास्टिक पाइप को हम सभी क्लीन करना भूल जाते हैं, जिसके कारण कुछ समय के बाद यह सफेद से काले रंग में बदल जाती है।

इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे बिना धुले साफ रख सकती हैं।

पाइप पर लपेटे एल्युमिनियम फॉइल

aluminum foil use

प्लास्टिक पाइप को रगड़ने और धुलने से इसकी लाइफ कम हो जाती है। अगर आपने गौर किया होगा, तो वॉश बेसिन के नीचे लगने वाली पाइप पतली और मुलायम होती है। अब ऐसे में अगर आप इसे रोजाना निकालकर साफ करती है, तो इसके टूटने का खतरा रहता है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं, तो इसके लिए एल्युमिनियम फॉयल का यूज कर सकती हैं।

  • लंबे समय तक पाइप को साफ रखने के लिए आप एल्युमिनियम फॉइल पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले एल्युमिनियम फॉइल रोल लें।
  • अब पाइप के नाप के बराबर फॉयल को काट लें।
  • इसके बाद फॉयल को पाइप के चारों तरफ दो से तीन राउंड में कवर करें।
  • बता दें, फॉइल पहनाने के बाद प्लास्टिक पाइप साफ रहेगा।

इसे भी पढ़ें-Wash Basin Cleaning Hacks: बेकिंग सोडा या सिरका नहीं! बस इन तरीकों से मिनटों में चमकाएं वॉश बेसिन

साइकिल टायर का करें इस्तेमाल

wash cleaning easy ahcks

गंदगी को रोकने से बचाने के लिए आप फॉइल पेपर के अलावा साइकिल टायर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि इसे लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। चलिए जानते हैं कैसे लगाएं साइकिल टायर को पाइप में-

  • बेसिन के नीचे लगी पाइप को साफ और सुरक्षित रखने के लिए आप टायर का यूज करें।
  • इसके लिए पाइप को निकालकर उसे नाप लें।
  • अब साइकिल टायर को पाइप के बराबर नाप कर काट कर अलग करें।
  • पाइप के ऊपर टायर को पहनाकर उसे वॉश बेसिन के नीचे लगाकर सेट करें।

इसे भी पढ़ें-नई झाड़ू को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं पड़ेगी महीनों खरीदने की जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP