बाथरूम के नल पर लगे हार्ड वाटर के दाग हटाने के लिए नींबू को इन तरीकों से करें इस्तेमाल

बाथरूम के नल पर समय के साथ हार्ड वाटर के दाग नजर आने लगते हैं, जिन्हें साफ करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप नींबू का अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करें।
image

घर अगर साफ-सुथरा हो तो वह ना केवल देखने में अच्छा लगता है, बल्कि आपको अंदर से एक पॉजिटिविटी का अहसास भी होता है। यह देखने में आता है कि लोग यूं तो अपने घर की नियमित रूप से सफाई करते हैं लेकिन फिर भी कुछ कोनों को वे नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में वहां पर गंदगी जमा हो जाती है। मसलन, बाथरूम के नल पर समय के साथ हार्ड वाटर के दाग लग जाते हैं।

जब हम इन्हें रेग्युलर सफाई से क्लीन करने की कोशिश करते हैं तो ये दाग अच्छी तरह साफ नहीं हो पाते हैं। ऐसे में नींबू का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। नींबू एसिडिक होता है और इसलिए वह उन दागों को अधिक बेहतर तरीके से क्लीन कर सकता है। आप ना केवल नींबू के रस को सीधे अप्लाई कर सकती हैं, बल्कि इसे भी अन्य कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बाथरूम के नल पर लगे हार्ड वाटर के दाग को क्लीन करने के लिए नींबू के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं-

नींबू का सीधे करें इस्तेमाल

यह हार्ड वाटर को क्लीन करने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप नींबू को आधा काटें और कटे हुए हिस्से को सीधे नल पर लगे हार्ड वाटर के दाग पर रगड़ें। आप इसे दस मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद आप इसे पानी से धोकर कपड़े से पोंछ दें। यह तरीका इसलिए कारगर माना जाता है, क्योंकि नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड कैल्शियम, मैग्नीशियम और अन्य खनिजों को तोड़ता है जो हार्ड वाटर स्टेन का कारण बनते हैं। इससे उन दागों को साफ करना आसान हो जाता है।

नींबू और बेकिंग सोडा पेस्ट

अगर आप हार्ड वाटर के दागों को बेहतर तरीके से साफ करना चाहते हैं तो ऐसे में नींबू और बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल करना अच्छा विचार है। बेकिंग सोडा एक हल्का क्षार है जो नींबू की अम्लता को बढ़ाता है, जिससे एक शक्तिशाली क्लीनिंग पेस्ट बनता है। इसके लिए आप नींबू को काटें और फिर उस कटे हुए हिस्से पर बेकिंग सोडा छिड़कें। अब आप नींबू को दागों पर रगड़ें। अंत में, इसे धोकर व पोंछकर साफ़ करें।

यह भी पढ़ें-Toilet Cleaning Hacks: आपके वॉशरूम में ही मौजूद यह एक चीज टॉयलेट सीट की सफाई में हो सकता है कारगर

नींबू और सिरके का घोल करें इस्तेमाल

सिरके और नींबू के रस दोनों में एसिड होते हैं जो जमा हुए मिनरल्स को घोलने के लिए एक साथ काम करते हैं। यह तरीका जिद्दी दागों को साफ करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके लिए आधे नींबू के रस को एक कप सिरके में निचोड़ें और मिश्रण में एक कपड़ा भिगोएं। कपड़े को नल के चारों ओर 30 मिनट तक लपेटें, फिर पोंछकर साफ़ करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह भी पढ़ें-बाथरूम और वॉशरूम के बीच क्या अंतर है?

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP