पीली पड़ती मनी प्लांट की पत्तियां कर रही हैं परेशान? अप्रैल में आजमाएं ये घोल, पड़ोसी भी पूछेंगे राज

Money Plant Best Fertilizer:आपके बगीचे में लगा मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं, जो कभी हरी-भरी पत्तियों से लदा हुआ था। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समस्या के लिए कारगर साबित हो सकती है।
How do you save money plant leaves turning yellow

Money Pant Care Tips: मनी प्लांट का पौधा हम सभी हर एक सीजन में अपने घर, बगिया और छत पर लगाना पसंद करते हैं। यह पौधा न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में भी मदद करता है। अब ऐसे में गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए माली से नेचुरल खाद और कीटनाशक के बारे में पूछते हैं। इसके साथ ही बाजार से फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइट खरीद कर लाते हैं ताकि प्लांट हेल्दी रहे। लेकिन इसके बाद भी कई बार मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने मुरक्षाने या सूख जाती हैं। अगर आपकी बगिया में लगे पौधे की पत्तियां पीली पड़ रही है, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डालने के बाद प्लांट हरी पत्तियों से लद जाएगा।

प्याज के छिलके से तैयार करें मनी प्लांट के लिए घोल

money plant growth tips

अगर आप प्याज छीलने के बाद इसके छिलके को कूड़े के ढेर में फेंक देती हैं, तो आप इसकी मदद से मनी प्लांट के लिए कारगर घोल तैयार कर सकती हैं। बता दें कि प्याज के छिलके का घोल पीली पड़ती मनी प्लांट की पत्तियों को फिर से हरा-भरा कर सकती हैं।यह घोल प्राकृतिक तत्वों से भरपूर होता है और आपके पौधे के लिए एक बेहतरीन टॉनिक का काम करता है।

जरूरी सामान

  • एक मुट्ठी प्याज के छिलके
  • 1 लीटर पानी

बनाने का तरीका

money plant yellow leaves fertilizer

  • घोल बनाने के लिए सबसे पहले, प्याज के छिलकों को इकट्ठा कर लें।
  • इसके बाद छिलकों को 1 लीटर पानी में डालकर मीडियम फ्लेम पर उबाल लें।
  • पानी को तब तक उबालें जब तक कि उसका रंग हल्का भूरा न हो जाए।
  • प्याज के छिलकों के पोषक तत्व पानी में घुल गए हैं। इसमें लगभग 10-15 मिनट लग सकते हैं।
  • इसके बाद घोल को पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने के बाद, छन्नी की मदद से घोल को छान लें। प्याज के छिलकों को अलग कर दें।
  • तैयार किए गए प्याज के छिलकों के पानी को सीधे अपने मनी प्लांट के गमले में डालें।
  • इस घोल का इस्तेमाल महीने में दो बार कर सकते हैं।ध्यान रखें कि यह घोल पानी का विकल्प नहीं है।

इसे भी पढ़ें-Money Plant Care: क्या मनी प्लांट को धूप में रखना चाहिए? जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मनी प्लांट में कितने दिन में पानी डालना सही?

    मनी प्लांट के पौधे में हफ्ते में एक से दो बार पानी देना चाहिए।
  • मनी प्लांट किस महीने में लगाना चाहिए?

    मनी प्लांट किसी भी महीने में लगा सकते हैं। इसके लिए कोई खास महीना नहीं होता है।