रिलेशनशिप को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये टिप्स आएंगी आपके काम

किसी भी रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक-दूसरे को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आप एक-दूसरे की पसंद और न पसंद को जान पाए।

what to do if you are confused in your relationship in hindi

हाल ही में आई एक फिल्म का डायलाग है न कि 'आजकल किसी भी रिश्ते में घुसना आसान है, लेकिन उसमें से निकलना मुश्किल', ठीक उसी तरह किसी भी रिश्ते को निभाना इससे भी ज्यादा मुश्किल होता है। अपने पार्टनर की जरूरतों से लेकर उन्हें समझने तक सभी चीजें बेहद मुश्किल हो जाती है। ऐसे में कई बार हमारे मन में रिलेशनशिप को लेकर काफी सारी चीजें आने लगती है, जिसके बाद हम कंफ्यूज हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि क्या हम एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं भी या नहीं?

बता दें कि यही सब चीजें आपके दिमाग पर कई तरह के अच्छे-बुरे प्रभाव लेकर आती है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे फॉलो करके आप अपने मन में चल रही रिलेशनशिप को लेकर कन्फ्यूजन को खत्म कर पाएंगी।

बात करें

talk to your partner

किसी भी परेशानी की शुरुआत आपस में बात न करने से होती है। इसके अलावा हर परेशानी की एक जड़ भी होती है, बस आपको केवल उस जड़ तक जाना होगा और समझना होगा कि आखिरकार आपके मन में ये कन्फ्यूजन आई कहां से हैं? वहीं इस परेशानी का हल आपको केवल आपस में बात करके और एक-दूसरे को समझकर ही मिल पाएगा। वहीं आपको खुलकर अपने पार्टनर से बात करनी ही होगी और इसके लिए आप प्यार से बात करें। कंफ्यूज होकर गलती से भी चिल्लाने न लगे अन्यथा ये आपके रिश्ते पर बुरा प्रभाव लेकर आ सकता है।

इसे भी पढ़ें :लिव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

समझदारी से लें काम

do not panic

जल्दबाजी और दिमाग में चल रही कशमकश के चलते हम बहुत से फैसले ले लेते हैं और बाद में फिर सोचने-समझने के बाद पछताते रह जाते हैं। रिलेशनशिप हो या जिंदगी से जुड़ा कोई और फैसला आपको हमेशा सोच-समझकर ही काम लेना चाहिए। इसके अलावा हम कई बार दिमाग में इतना प्रेशर ले लेते हैं कि घबरा जाते हैं और पैनिक करने लगते हैं। बता दें कि ये मेंटल प्रेशर केवल आपके दिमाग को कमजोर बनाने का काम करता है तो आप धैर्य रखें और किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले अच्छी तरह से सोच-समझ लें।इसे भी पढ़ें :ये टिप्स बताएंगी कि क्या आपका पार्टनर सीरियस है या नहीं?

प्राइवेट रखें

couple things

वो कहते हैं कि जितने मुंह उतनी बातें, ठीक वैसे ही आपको अपने पार्टनर से जुड़ी बातों और मन में चल रही इस कशमकश को अपने तक ही रखना चाहिए। आप जितने लोगों को अपनी बातें बताएंगे उतना ही आप और कंफ्यूज हो जाएंगी। आपको अपनी परेशानियों को खुद सुलझाना सीखना बेहद जरूरी होता है। ऐसा नहीं है कि दोस्तों को नहीं ही बताना चाहिए, लेकिन अक्सर कोई कितना ही अपना हो एक न एक दिन आपका मजाक बन ही जाएगा। वहीं अगर आपको इस बारे में किसी से सलाह लेनी ही है तो आप किसी रिलेशनशिप एक्सपर्ट से बातचीत कर सकती हैं।

अगर आपको रिलेशनशिप से जुड़े ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP