रिश्ते कई तरह के होते हैं, लेकिन एक कपल का रिश्ता बेहद खास होता है। वहीं खास होने के साथ-साथ यह रिश्ता बेहद नाजुक भी होता है। वो कहते है न कि प्यार करना बेहद आसान होता है, उसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है। वहीं कई रिश्ते दोस्ती से शुरू होकर शादी तक पहुंच जाते हैं तो कई केवल चंद दिनों तक ही टिक पाते हैं।
वहीं कई बार हमें आपसी अनबन के कारण एक-दूसरे पर विश्वास कम होने लगता है। इसी कारण लगता है कि शायद हमारा पार्टनर इस रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नहीं है?
अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स जिसे जानकर आप समझ जाएंगे कि क्या आपका पार्टनर सीरियस है भी या नहीं ?
बाहरी लोगों के सामने
वहीं कई बार रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने की बात आती है, लेकिन अगर आप एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं और भविष्य भी एक-दूसरे के साथ ही देखते हैं तो आप बाहरी लोगों के सामने एक-दूसरे को अपनाने में कभी भी नहीं कतरायेंगे बल्कि आप एक-दूसरे को हर जगह उतनी ही उर्जा के साथ सपोर्ट भी करेंगे और एक-दूसरे की ढाल बनकर साथ खड़े रहेंगे। इस तरह का रिलेशन बनाने के लिए आपस में एकता होना काफी जरूरी होता है। अगर आपका पार्टनर सीरियस नहीं है तो वो बाहरी लोगों के सामने आपको केवल एक दोस्त की तरह ही मिलवाएगा।
इसे भी पढ़ें :रिलेशनशिप को कमजोर बना सकती हैं आपके दिमाग में चल रही ये बातें
परिवार से मुलाकात
अगर एक कपल अपने पार्टनर को लेकर सीरियस होगा तो वो एक-दूसरे को अपने घरवालों से एक बार जरूर मिलवाएगा, लेकिन अगर आप दोनों में से अगर एक भी इस रिश्ते को लेकर कंफ्यूज होगा तो वो न तो आपको अपने घरवालों से मिलवायेगा और न ही आपके घरवालों से मिलने आएगा बल्कि जब भी आप मिलने की बात आयेगी तो वो टालता ही रहेगा और तरह-तरह के बहाने बनाकर पीछा छुड़ा ही लेगा। वहीं अगर आप दोनों एक-दूसरे को लेकर सीरियस होंगे तो आप न केवल घरवालों से मिलेंगे बल्कि आप शायद रिश्ते को आगे बढ़ाने का भी सोचेंगे।
इसे भी पढ़ें :लिव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
एक-दूसरे को समझना
एक रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे के मन में चल रही बातों को जानना बेहद जरूरी होता है और उसके लिए आपको साथ में समय बिताना जरूरी होता है। साथ समय बिताने के साथ-साथ आपको अपने पार्टनर के मन में चल रही चीजों को जान न ही नहीं बल्कि उसका हल निकालना भी जरूरी होता है। बता दें कि अगर आपका पार्टनर इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रहा है और आपको अवॉयड कर रहा है तो वो आपको लेकर सीरियस नहीं है और केवल आपके जज्बातों के साथ खेल रहा है या ऐसा भी हो सकता है कि वे आपको समझ नहीं पा रहा हो। तो आप एक बार उनसे इस बारे में बात जरूर करें।
अगर आपको ये रिलेशनशिप टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों