हमारे देश में पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल महिलाएं और पुरुष सभी लोग करते हैं। मॉल रेस्तरां,बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन हर एक स्थान पर वॉशरूम होता है। साथ ही हम सभी जब मॉल में कपड़ा खरीदने जाते हैं, तो वहां पर बने ट्रायल रूम में कपड़े चेंज कर उसके लुक्स से लेकर फिटिंग देखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन जगहों का इस्तेमाल करते समय कई प्रकार की बातों का ध्यान देना जरूरी है। वरना आप खतरे का शिकार हो सकते हैं। बीते दिन बेंगलुरु में एक फेमस कॉफी चेन के लेडीज टॉयलेट में मौजूद डस्टबिन के अंदर मोबाइल फोन छिपा हुआ मिला, जिसमें बीते 2 घंटे से वीडियो रिकॉर्ड हो रहा था। ऐसे तमाम मामले सुनने को मिलते हैं। ऐसे में इन जगहों पर सर्तक और सावधान रहना खास जरूरी है। चलिए जानते हैं कि इन प्लेस पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पब्लिक टॉयलेट का उपयोग करने से ध्यान रखें ये बातें
सफर के दौरान अक्सर हम सभी सार्वजनिक वॉशरूम का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यहां जाने पर अपने आस-पास की सभी चीजों को ध्यान से देखें। किसी भी प्रकार की अजीबो-गरीब चीजें दिखती हैं, तो उसकी कंप्लेन करें, ताकि किसी के साथ गलत न हो। टॉयलेट में लगे बल्ब को बंद करके देंखे कि कहीं कोई हिडेन कैमरा तो नहीं है। कपड़ा चेंज करते वक्त पूरे कपड़े न निकालें।
ट्रायल रूम का इस्तेमाल करते समय करें ये काम
- मॉल में बने ट्रायल रूम का उपयोग करते समय भी सावधानी बरतने की जरूरत हैं। अक्सर लोगों को यह लगता है कि यहां पर किस बात परेशानी। लेकिन ट्रायल रूम से जुड़े तमाम ऐसे मामले सामने आते हैं। ऐसे में यहां पर कपड़े चेक करने से पहले आस-पास की चीजों को गौर से देंखे।
- दरवाजे पर बने हुए होल्स या लॉक को अच्छे से देखें और एक आंख से अंदर और बाहर की चीजों को देंखे कि आर-पार दिख तो नहीं रहा।
- लाइट बंद कर मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट को ऑन कर इधर-उधर घुमाएं। कहीं से भी अगर लाल या ऑरेंज रंग की रोशनी दिखें, तो उसकी जांच करें। बता दें कि मोबाइल का कैमरा इन्फ्रारेड लाइट को आसानी से पकड़ लेता है।
- होटल रूम का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरीके से चेक करें। इसके बाद ही वहां पर शिफ्ट हो। वरना एक छोटी सी लापरवाही आपकी जिंदगी को खराब कर सकती है।
इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है प्रणाम और नमस्कार में अंतर?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों