क्या आपको पता है प्रणाम और नमस्कार में अंतर?

Difference Between Pranam And Namaste: हम सभी जब किसी बड़े से मिलते हैं तो प्रणाम या नमस्ते बोलकर सिर झुकाते हैं। लेकिन क्या आपको नमस्ते और प्रणाम के बीच का अंतर पता है। 

 
How to reply Pranam

घर पर मेहमान के आने से लेकर बड़े-बुर्जुग से मिलने पर हम सभी नमस्ते करते हैं। इसका मतलब यह है कि आप उन्हें सम्मान दे रहे हैं। प्रणाम और नमस्ते, एक जैसे अर्थ वाले दो शब्द हैं। लेकिन अगर इनके वास्तविक मतलब और अर्थ की बात करें तो यह एक-दूसरे से अलग है। हालांकि इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है क्योंकि ये शब्द एक जैसे ही है। ऐसे में अक्सर लोग बड़े के सामने हाथ जोड़ने के साथ नमस्ते बोलते हैं। खासकर आज के युवा इस प्रणाम की जगह नमस्ते बोलना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि नमस्कार और प्रणाम दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग जगह पर किया जाता है। चलिए जानते हैं इसके बीच का अंतर

नमस्ते का मतलब क्या होता है?

What is difference between pranam and namaste in hindi

नमस्ते या नमस्कार शब्द का सन्धि-विच्छेद नमः + अस्ते है। नमः का अर्थ झुक गया और अस्ते का मतलब अहंकार से भरा हुआ। सीधे शब्द में कहे तो नमस्ते का सही मतलब अंहकार से भरा हुआ सिर आपके सामने झुक गया। इसमें मनुष्य दूसरे व्यक्ति के सामने अपने अहंकार को कम करता है। नमस्ते करते समय दोनों हाथों को जोड़कर एक किया जाता है, जिसका मतलब नमस्ते करने के बाद दोनों व्यक्ति के दिमाग या एक दिशा में हो गए हैं। (किसी की मौत पर क्यों लिखा जाता है RIP)

प्रणाम और नमस्ते में क्या फर्क है?

Pranam meaning Sanskrit

प्रणाम का सीधा संबंध प्रणत से है, जिसका मतलब विनीत, नम्र और किसी के सामने सिर झुकाना होता है। प्रणाम करने की परंपरा प्राचीनकाल से चली आ रही है। जब कोई व्यक्ति अपने से बड़े-बुजुर्ग के सामने जाता है, तो वह उन्हें प्रणाम करता है। प्रणाम करने वाला व्यक्ति अपने दोनों हाथों की अंजली अपने सीने से लगाकर बड़ों के सामने हाथ जोड़ता है। प्रणाम करने का सही तरीका अंजली सीने से सटी होनी चाहिए। प्रणाम करने की परंपरा प्राचीन काल के गुरुकुलों में दंडवत प्रणाम का नियम था, जिसका अर्थ बड़ों के पैर के सामने नतमस्तक होना।

इसे भी पढ़ें-क्या है Boomer Ellipses? आखिर क्यों Genz हैं इसे लेकर कंफ्यूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP