क्या है Boomer Ellipses? आखिर क्यों Genz हैं इसे लेकर कंफ्यूज

क्या आप भी मैसेज लिखने के बाद बात को पूरा न करके बीच में या बाद में थ्री डॉट यानी Boomer Ellipses का यूज करते हैं।

 
what is boomer ellipses

टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में न सिर्फ काम करने का तरीका बदला है बल्कि सोचने समझने से लेकर लिखने के तरीके में काफी परिवर्तन हुआ है। ये कहना गलत नहीं होगा कि तकनीक को इस्तेमाल करने के तरीके भी काफी बदल गए हैं। साल 2009 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वॉट्सऐप मैसेज ऐप लॉन्च हुआ जो आप लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। लोगों से बात करने से लेकर पर्सनल और प्रोफेशनल को आसानी से कर पाना इस ऐप से काफी आसान हो गया है। वहीं समय के साथ मैसेज करने के तरीके में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में कुछ चीजों का मतलब आज की जनरेशन के पल्ले नहीं पड़ता है। उसमें से एक है बूमर एलिप्स। चलिए जानते हैं इसके बारे में ।

क्या है बूमर एलिप्स (What Is Boomer Ellipses)

What Meaning Of Boomer Ellipses hindi

आखिर क्या है बूमर एलिप्स इस टर्म से शायद हम सभी वाकिफ न हो लेकिन इसका इस्तेमाल चैट करने से लेकर समाचार पढ़ते वक्त जरूर देखा होगा। आम बोलचाल की भाषा में कहा जाए तो थ्री डॉट। बूमर एलिप्स में लिखे बूमर का मतलब वह व्यक्ति जो वृद्ध हो। इसके लिए स्पेसिफिक कहें तो ऐसे इंसान जिनका जन्म सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद हुआ हो। साल 1946 से 1964 तक की जनरेशन के लोगों को बूमर कहा जाता है। वहीं एलिप्स, हम सभी ने इसका इस्तेमाल कभी-कभार किया ही होगा। लेकिन इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल आज भी बड़े-बुजुर्ग के द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर किया जाता है। एलिप्स का मतलब थ्री डॉट।

आखिर थ्री डॉट जेन जी के लिए कंफ्यूजन (Why GenZ Confused)

बूमर्स के द्वारा इस डॉट का उपयोग ईमेल, स्लैक या टेक्स्ट मैसेज आदि में इसे खूब यूज किया जाता है जैसे 'हां... यह काम करता है...'। इसे लेकर कई युवा यूजर्स एलिप्स के इस्तेमाल को अनचाहे रूप में अपनाते हैं। आज के युवाओं का मानना है कि हम इसकी मदद से अपनी बात को बेहतर तरीके से दूसरों के सामने नहीं रख पाते हैं। इसके साथ ही बात पूरी नहीं हो पाती और बातें अधूरी सी लगती हैं। जिससे डिजिटल कम्युनिकेशन में मिस अंडरस्टैंडिंग का खतरा बना रहता है। इस वजह से अक्सर लोग इन डॉट को देखकर परेशान हो जाते हैं खासतौर से आज के युवा। इस विषय पर रेडिट पोस्ट में दावा किया गया है कि इन डॉट्स को देखकर ज्यादातर युवा गलत मतलब समझ लेते हैं।

कैसे हुई बूमर एलिप्स की शुरुआत

Boomer Ellipses Kya HaiGen Z ने थ्री डॉट को बूमर एलिप्सिस का नाम दिया है। इस शब्द के साथ ये लोग पुराने समय के व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे जा टेक्स्ट में भाषा पर आपत्ति करते हैं।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp Meta AI की मदद से बनवा सकती हैं अपनी मनपसंद Picture, जानें क्या है प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP