WhatsApp Meta AI की मदद से बनवा सकती हैं अपनी मनपसंद Picture, जानें क्या है प्रोसेस

क्या आप किसी तस्वीर को ढूंढने और बनवाने के लिए फोटो टूल या फिर गूगल का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां, तो आपको बता दें कि अब आप वॉट्सऐप की मदद से तस्वीर को कुछ ही सेकंड में प्राप्त कर सकते हैं। 

How to activate AI on WhatsApp

टेक्नोलॉजी के दौर में जहां एक समय हम किसी प्रश्न का या तस्वीर देखने के लिए गूगल का उपयोग करते थे। वहीं आज इसकी जगह चैट जीपीटी और एआई ने ली। अब हम सिर्फ चैटजीपीटी पर प्रश्न लिखते हैं वह कुछ ही देर में उससे जुड़े उत्तर को लिखकर स्क्रीन पर भेज देता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल होने वाले वॉट्सऐप से लेकर फेसबुक हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में काफी मदद करते हैं। बच्चे के होमवर्क से लेकर ऑफिस मैसेज रिसीव और सेंड करने के लिए वॉट्सऐप का यूज करते हैं। इसके साथ बता दें कि अब आप इस ऐप की मदद से अपने प्रश्नों के उत्तर ढूंढने के साथ तस्वीर भी बनवा सकते हैं।

WhatsApp Meta AI बनवा सकती हैं तस्वीर

अब आप वॉट्सऐप का उपयोग न सिर्फ दोस्तों और परिवार वालों से बाते करने के लिए उपयोग कर सकती हैं। बल्कि इस पर मौजूद मेटा एआई की मदद से आप 10 सेकंड से भी कम टाइम में एआई इमेज बना सकते हैं। एआई इमेज बनाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप पर मौजूद मेटा एआई को ओपन करें।

  • अब मेटा एआई चैटबॉट को क्लिक करें।
  • इसके बाद “/imagine” लिखकर उसके बाद उस चीज का नाम लिखें जिसकी इमेज बनवाना चाहते हैं।
  • उदाहरण के तौर पर अगर आप तितली या नदी की एआई इमेज बनाना चाहते हैं तो वहां Butterfly या Riverलिखें।
  • इन प्रॉम्प्ट को लिखने के बाद सेंड बटन पर क्लिक करें। कुछ ही सेकंड में आपकी स्क्रीन एआई इमेज बनकर आ जाएगी।

How to make image with meta ai

WhatsApp Meta AI लाने के लिए करें ये काम

how to update meta ai on whatsapp

वैसे तो इस समय सभी मोबाइल में WhatsAppMeta AIका ऑप्शन आने लगा है। अगर किसी कारण से आपके वॉट्सऐप पर यह फीचर नहीं आ रहा है, तो इसके लिए सबसे पहले इसे अपडेट कर लीजिए। लेटेस्ट वर्जन अपडेट होने के साथ ही यह फीचर आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें- हो जाएं सावधान! कहीं WhatsApp Meta AI तो नहीं चुरा रहा आपका पर्सनल डाटा, यहां जानें मन में उठे सवालों के जवाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- WhatsApp Screenshot

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP