How to buy diamond jewellery smartly: हमारे घरों में गहने सिर्फ साज-श्रंगार का हिस्सा नहीं होते हैं, बल्कि इनसे भावनाएं जुड़ी होती है। इसके अलावा, गहने सालों से निवेश का भी एक बेहतरीन तरीका रहे हैं। क्योंकि गहने महंगे होते हैं और ये पीढ़ियों तक सिर्फ इमोशन बनकर नहीं, बल्कि बुरे वक्त का साथी बनकर भी हमारे साथ रहते हैं। ऐसे में गहने खरीदने वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है। खासकर, अगर बात हीरे के गहनों की करें, तो सिर्फ गहने की चमक और डिजाइन ही नहीं, बल्कि हीरे की गुणवत्ता समेत कई बातों को ध्यान में रखें। इससे आपकी डायमंड ज्वैलरी सालों साल चलेगी और बेचते वक्त भी आपको इसकी दोगुनी कीमत मिल सकती है। इस बारे में DiamondXE की फाउंडर और चेयरपर्सन दीपाली विजय जैन जानकारी दे रही हैं।
4 सी को समझें
डायमंड ज्वैलरी खरीदते वक्त 4 सी यानी कट, कलर, क्लैरिटी और कैरेट वेट का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इन मानकों से आप हीरे की क्वालिटी को अच्छी तरह समझ सकते हैं। इन 4 सी का ग्रेड जितना ज्यादा होगा, हीरा उतना ही अच्छा होगा। इसलिए, आपको हीरे के आभूषण खरीदते समय ऐसे ग्रेडिंग सर्टिफिकेट की मांग करनी चाहिए, जिसमें 4 सी की पूरी डिटेल्स दी हों।
मैटल की प्यूरिटी और हॉलमार्क
हीरे के गहने बनाते वक्त किस मैटल का उपयोग किया गया है और उस मैटल की क्वालिटी क्या है, इस पर जरूर ध्यान दें। आमतौर पर इन गहनों में सोने, चांदी या प्लेटिनम का इस्तेमाल होता है। इनकी शुध्दता जांचने से यह पता चलता है कि मैटल की सेटिंग कैसी है और ये हीरो को होल्ड करने में कितनी सक्षम है। मैटल पर दी गई हॉलमार्क की जानकारी आपको धोखाधड़ी से भी बचाती है।
कारीगरी और डिजाइन
आभूषण की गुणवत्ता सिर्फ सामग्री से ही नहीं, बल्कि कारीगरी और डिजाइन से भी तय होती है। इसलिए, उसकी डिटेल्स, सेटिंग और बाकी चीजों पर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें-खरीदने जा रही हैं गोल्ड ज्वेलरी तो एक्सपर्ट से जानिए ये टिप्स
कीमत की सही जानकारी लें
आभूषण खरीदना एक बड़ा निवेश है। इसलिए, फैसला लेने से पहले ज्वैलरी के पीसेज की तुलना अलग-अलग दुकानों से करें। कुछ दुकानों पर सर्च करने और ऑनलाइन रिचर्च करने के बाद ही बेस्ट डील सलेक्ट करें। इसके अलावा ज्वैलरी की रीसेल वैल्यू के बारे में भी ध्यान दें।
यह भी पढ़ें- हीरा या सोना: इस सीजन कौन सी ज्वेलरी खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद?
हीरे के गहने खरीदते वक्त आप भी इन चीजों का ध्यान जरूर रखें। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों