कई लोग सोने की ज्वेलरी खरीदना पसंद करते हैं और सोने की क्वालिटी पर ध्यान दिए बिना ही खरीद लेते हैं। इससे उन्हें बाद में परेशानी का सामना भी करना पड़ जाता है। कई ज्वैलर्स मनमानी कीमतें लगाकर खरीदारों को बेवकूफ भी बना देते हैं, लेकिन हमारे एक्सपर्ट अंकित गाला( एमडी, अंतरा ज्वेलरी) ने यह बताया है कि आपको गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय क्या ध्यान रखना होगा।
सोने की ज्वेलरी की शुद्धता
भारत में सोने के आभूषण विभिन्न शुद्धता में आते हैं, मुख्य रूप से 22K और 24K में होते हैं। इनका चयन आपको बुद्धिमानी से करना चाहिए। एक्सपर्ट अंकित गाला के अनुसार, 22K ड्यूरेबिलिटी को प्रदान करता है तो वहीं, 24K असाधारण रूप से शुद्धता को दर्शाता है। आपको वह ही शुद्धता चुननी चाहिए जो आपकी जीवनशैली के अनुकूल हो। इसके अलावा हॉलमार्क पर भरोसा करें और अपना बजट पहले से निर्धारित करें। एक स्पष्ट बजट के साथ, आप ऐसे डिजाइन की तलाश कर सकती हैं जो आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप हों।
इसे जरूर पढ़ें- क्या 18 कैरट सोना है 22 कैरट से बेहतर? खरीदारी से पहले जान लें कितना खरा है आपका सोना
डायमंड के ज्वेलरी लेते समय यह ध्यान रखें
डायमंड सर्टिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करके ही डायमंड के ज्वेलरी खरीदें। हीरों की कट, स्पष्टता, रंग और कैरेट वजन के बारे में इस सर्टिफिकेशन में पूरी जानकारी होती है, इसलिए यह जानकारी आपको पहले से पता होनी चाहिए।
इसके अलावा सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है, इसलिए बाजार पर भी नजर रखें। मौजूदा गोल्ड दरों को जानने से यह सुनिश्चित होता है कि आप अपने चुनी हुई ज्वेलरी के लिए उचित कीमत पता कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-जानिए कितना सोना रख सकते हैं आप अपने घर में, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में
जल्दबाजी में न खरीदें ज्वेलरी
निर्णय लेने से पहले डिजाइन तलाशने और कई दुकानों पर इसकी कीमतों की तुलना करके ही आपको ज्वेलरी खरीदनी चाहिए। उच्च गुणवत्ता वाले आभूषण आपके पास लंबे समय तक रह सकते हैं और आप इसे भविष्य के लिए एक सेविंग के तौर पर रख सकती हैं। धनतेरस के दौरान आभूषण खरीदना अहम भूमिका निभाता है लेकिन आपको प्रतिष्ठित ज्वेलर से ही गोल्ड ज्वेलरी लेनी चाहिए।(घर में कितना कैश और सोना रखते हैं आप?)
इन बातों का ध्यान रखकर ही सोने की ज्वेलरी खरीदें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों