herzindagi
How gold vs diamond is selected

हीरा या सोना: इस सीजन कौन सी ज्वेलरी खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद?

हीरा या सोना आपके लिए क्या बेहतर हो सकता है ये जानने के लिए इस स्टोरी को पूरा पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2022-10-24, 13:30 IST

हीरा या सोना, सबसे ज्यादा महंगा क्या होता है? अब आप कहेंगे कि ये कैसा सवाल है सभी को पता है कि हीरा ज्यादा महंगा होता है। पर क्या आप जानते हैं कि अगर आप बेचने निकलेंगे तो हीरे से ज्यादा आसानी से सोना बिकेगा और यही नहीं आपको बहुत छोटे हीरों के दाम भी नहीं मिलेंगे।

हीरा और सोना क्या सही है आपके लिए ये तो शायद आपकी निजी च्वाइस पर निर्भर करे, लेकिन अगर आपको हीरा और सोना दोनों ही इन्वेस्टमेंट के हिसाब से खरीदना है तो हम आपको बताते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या होता है?

आखिर क्यों बैंक में सोने का रिजर्व होता है हीरे का नहीं?

सबसे पहले इस बारे में बात करते हैं कि आखिर सोना क्यों म्यूचुअल फंड्स, गोल्ड रिजर्व आदि में रखा जाता है। दरअसल, सोना और हीरा दोनों ही माइनिंग से निकाला जाता है और सोना कई कामों में इस्तेमाल हो सकता है जबकि हीरे के यूज कम हैं। सोने का खनन कहीं बैन नहीं हुआ, लेकिन हीरे की माइनिंग को कई जगहों पर बैन कर दिया गया है क्योंकि पहले तो इसकी वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है और दूसरा इसे लैब में बनाया जा सकता है। इसलिए ये महंगा जरूर होता है लेकिन इतना रेयर नहीं रहा।

gold jewellery bonds

इसे जरूर पढ़ें- जानिए कितना सोना रख सकते हैं आप अपने घर में, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में

हीरे की वैल्यू भी बदल सकती है, लेकिन सोना अभी भी ऐसा मेटल है जिसे लैब में नहीं बनाया जा सकता और इसे कई तरह से यूज किया जा सकता है।

यही कारण है कि इसे सबसे ज्यादा आसानी से रिजर्व में रखा जाता है। रुपये की कीमत बढ़ या घट सकती है, लेकिन सोने की कीमत में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उछाल होने की उम्मीद ज्यादा होती है।

gold investment and return

आप किसमें करें निवेश सोना या हीरा?

इसका फैसला लेने से पहले आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा और वो ये कि-

  • क्या आपको सिर्फ निवेश के हिसाब से खरीदना है?
  • क्या आपकी कोई पर्सनल चॉइस है?
  • आपका बजट कितना हो सकता है?
  • क्या आपको लगता है कि हीरा आपके लिए बेस्ट है?
  • क्या आप कभी खरीदी हुई चीज़ बेचने के बारे में सोच सकते हैं?

अगर आपको ज्वेलरी पर्सनल यूज के लिए खरीदनी है तो हीरा लें या सोना कुछ भी लें कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर आपको इसे हमेशा इन्वेस्टमेंट की तरह खरीदना है तो आपको सोना प्रिफर करना चाहिए। इसकी रीसेल वैल्यू ज्यादा हो सकती है। अगर आपको फिजिकल गोल्ड से फर्क नहीं पड़ता तो गोल्ड बॉन्ड और ऐसी ही चीज़ों को खरीदें और उसमें निवेश करें।

इसे जरूर पढ़ें- सरकार दे रही है महिलाओं को सोना खरीदने के लिए पैसे, तुरंत करें अप्लाई वरना हो जाएगी देर

सोना खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान?

सोना खरीदते समय ध्यान रखें कि आप 14 कैरेट की जगह कम से कम 18 कैरेट को प्रिफर करें और ऐसी जगह को चुनने की कोशिश करें जहां पर मेकिंग चार्जेस कम लगते हैं। आपके लिए ये बेहतर होगा कि आप सोने के जेवर खरीदते समय ऐसे जेवर चुनें जिनमें नग कम लगे हों क्योंकि नगों को होल्ड करने के लिए सोने में पीतल को मिलाया जाता है और इसलिए ही प्योर गोल्ड का रंग अलग होता है और हीरे या अन्य नगों वाली अंगूठी में सोने का रंग अलग होता है।

आपको अपनी रिसर्च करके ही ज्वेलरी खरीदनी चाहिए जिससे आपको अपने पैसे का पूरा दाम मिल सके।

हीरा खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान?

बहुत छोटे हीरे निवेश के हिसाब से सही नहीं होते हैं क्योंकि उनकी रीसेल वैल्यू नहीं होती है। इसके अलावा, आपको कलर, कट, क्लैरिटी, कैरेट इन चार C का ख्याल रखना है जिसके बाद ही हीरे को खरीदने का फैसला लें।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।