Hallmark Charges Details: त्योहारों के मौसम में सभी खरीदारी करते हैं। खासकर धनतेरस वाले दिन लोग सोने का कोई आभूषण जरूर खरीदते हैं। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले हॉलमार्क से जुड़े नियम जरूर जानें। बता दें कि सोना कितना खरा है इस बात की पहचान हॉलमार्क से ही होती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
हॉलमार्क से जुड़े मेकिंग चार्ज
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा हॉलमार्क से जुड़े चार्ज निर्धारित किए गए हैं। सोने के किसी भी जेवर पर 45 रुपये का शुल्क लगता है। पहले यह शुल्क 35 रुपये था।सोने के साथ-साथ चांदी पर भी हॉलमार्क लगा होता है जिसका शुल्क 35 रुपए हैं। अब आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपसे कोई इससे ज्यादा शुल्क ना लें।
इतने कैरेट पर हॉलमार्क होना जरूरी नहीं
सोने की गुणवत्ता को कैरेट में मापा जाता है। ऐसे में 14, 18, 20, 22 और 23 कैरेट के सोने पर हॉलमार्क का होना जरूरी नहीं है। इसी से सोने की पहचान की जातीहै। वहीं 19 या 21 कैरेट सोने के गहने को हॉलमार्किंग का होना अनिवार्य नहीं है। ऐसे में आप सोना खरीदते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें।
इन सोने की आइटम पर नहीं लगता हॉलमार्क
इसी साल जून में लागू हुए नियमों के मुताबिक अब हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि कुछ चीजों को इस नियम से बागर रखा है। इसमें2 ग्राम से कम वजन वाला सोने के आइटम, सोने के तार से बने आइटम और कुंदन जैसी सोने की चीजें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ेंःगोल्ड की खरीदारी से पहले जान लें इससे जुड़ी जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे
सोना लेते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
- सोना लेते वक्त वक्त मेकिंग चार्जिस का भी ध्यान में रखना चाहिए। दरअसल सोने के साथ-साथ इसके मेकिंग चार्ज भी काफी ज्यादा होता है। सोने पर जितना ज्यादाकाम किया गया होगा मेकिंग चार्ज उतने ज्यादा होते हैं।
- इसके अलावा कीमतों पर भी विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए। सोने की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है। ऐसे में थोड़ा जल्दी या लेट सोना लेने पर आपको घाटाहो सकता है। जब भी सोना लें कुछ दिन पहले के सोने की कीमत का जरूर ध्यान रखें।
-
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Shutterstock/Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों