herzindagi
HOW TO PURCHASE GOLD OR DIAMOND JEWELLERY IN FESTIVALS

त्योहार पर डायमंड या सोने की ज्वेलरी खरीदने से पहले जरूर जानिए ये टिप्स

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको डायमंड या गोल्ड खरीदने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-10-06, 23:32 IST

कई सारे लोग धनतेरस के पर्व पर गोल्ड या डायमंड भी खरीदते हैं। इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है और इसलिए इस दिन शॉपिंग करना भी अच्छा माना जाता है। लेकिन गोल्ड या डायमंड खरीदते वक्त कई सारी चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है क्योंकि आजकल सोने में मिलावट बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे ध्यान में रखकर आपको गोल्ड या डायमंड खरीदना चाहिए।

1) सबसे पहले चेक करें हॉलमार्क

gold and diamond

आपको सोने की ज्वेलरी को खरीदने से पहले उसपर लगा हॉलमार्क को देखना चाहिए क्योंकि यह सोने की शुद्धता का प्रमाण है।आपको बता दें कि प्लैटिनम की ज्वेलरी में भी यह हॉलमार्क उसकी शुद्धता का प्रमाण देता है। वैसे तो हर गोल्ड ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो(BIS)का मार्क होता है इसलिए आप ज्वेलरी खरीदने से पहले इसे जरूर चेक करें।

इसे जरूर पढ़ें- सोना खरीदने से पहले जान लें इसका भाव

2)डायमंड खरीदते वक्त खरीदते करें ये काम

आपको डायमंड ज्वेलरी का कलर, उसकी क्वालिटी, कैरट और कट देखकर ही खरीदारी करनी चाहिए। आपको बता दें कि इसे 'फोर सी' भी कहा जाता है। इससे आपको डायमंड की शुद्धता का प्रमाण मिलता है। इसके बाद जब आप खरीदारी करें तो उस ज्वेलरी का गारंटी कार्ड भी जरूर दुकानदार से लीजिए क्योंकि इस कार्ड में फोर सी (4C)की जानकारी दी गई होती है।

3) जानें मेकिंग चार्ज के बारे में

आपको बता दें कि हर ज्वेलरी का मेकिंग चार्ज अलग-अलग होता है इसलिए ज्वेलरी खरीदते समय कई दुकानों से मेकिंग चार्ज की जानकारी जरूर लेनी चाहिए। आपको बता दें कि आप अपनी ज्वेलरी में जितना ज्यादा डिजाइन के लिए कहेंगे आपको उस हिसाब से मेकिंग चार्ज देना पड़ेगा। कई दुकानों से मेकिंग चार्ज की जानकारी लेने पर आप आसानी से मेकिंग चार्ज को कंपेयर भी कर पाएंगे। ताकि आपको कम मेकिंग चार्ज देना पड़े।

इसे जरूर पढ़ें- अक्षय तृतीया पर खरीदने जा रही हैं सोना तो रखें इन 5 बातें का ध्‍यान

4) जानें ज्वेलरी पर ईएमआई

यह तो आप जानते ही होंगे की कई सारे ज्वेलर्स कई तरह की स्कीम चलाते हैं। कई स्कीम में आपको ईएमआई पर ज्वेलरी मिल जाती है। लेकिन ईएमआई पर डायमंड या सोने की ज्वेलरी को लेने से पहले आपको ऑफर भी पूछने चाहिए ताकि आपको उससे फायदा मिल सकें। आप ऑनलाइन भी ऑफर चेक कर सकते हैं। आपको दुकानदार से ईएमआई पर ज्वेलरी लेने से पहले उसकी हर किस्त की जानकारी भी लेनी चाहिए।

इन सभी टिप्स को ध्यान में रखकर ही आपको डायमंड या सोने की ज्वेलरी को खरीदना चाहिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।