वैसे तो सोने पूरे साल खरीदा और बेचा जाता है लेकिन शादियों और त्योहारों के दिनों में इसकी खरीदारी और बढ़ जाती है। इन दिनों सोने के दामों में वैसी ही गिरावट दर्ज की गई है तो ऐसे में लोग सोना ज्यादा खरीद रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आजकल सोने में मिलावट बड़े पैमाने पर की जा रही है। केंद्र सरकार ने भी इसी दिशा में सोचते हुए हॉलमार्क के नियमों में कई बदलाव किए हैं। अब हॉलमार्क हर सोने पर अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए अब कोई भी ज्वेलर्स बिना हॉलमार्क के सोना नहीं बेच सकता है। यह नियम सरकार ने इसलिए बनाया है ताकि ज्वेलर्स से ग्राहक आसानी से शुद्ध सोना खरीद सकें। लेकिन फिर भी आपको असली और नकली सोने में मामूली फर्क पता होना जरूरी है। तो चलिए, हम बताते हैं कि आप कैसे असली और नकली सोने की पहचान कर सकती हैं।
हॉलमार्क क्या होता है?
गोल्ड की खरीदारी करने से पहले ये जानना जरूरी है कि हॉलमार्क क्या होता है और वह कितने प्रकार के होते हैं आपको बता दें कि हॉलमार्क यह बताता है कि सोना शुद्ध है क्योंकि हर गोल्ड ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का मार्क होता है। इसके अलावा, हॉलमार्क हर कैरेट के हिसाब से अलग- अलग होते हैं जैसे- 22 कैरेट पर 916 नंबर का हॉलमार्क होता है, 21 कैरेट पर 875 नंबर का हॉलमार्क होता है और 18 पर 750 का हॉलमार्क होता है।
वैसे भी हॉलमार्क से संबंधित केंद्र सरकार ने नए नियम बना दिए हैं। इस नियम के तहत, अब देशभर के लगभग 256 जिलों में केवल हॉलमार्क गोल्ड की ज्वेलरी ही बिकेगी। साथ ही, अब ज्वेलर्स ग्राहकों को बिना हॉलमार्क वाली गोल्ड ज्वेलरी नहीं बेच सकते हैं।
हॉलमार्क देखें
असली सोने की सबसे बड़ी पहचान है उसपर लगा हॉलमार्क क्योंकि यह सोने की शुद्धता का प्रमाण है। आप सोने के कैरेट के हिसाब से हॉलमार्कचेक करें। इसके अलावा, अगर आपके सोने पर हॉलमार्क नहीं है तो ये जान लें कि 22 कैरेट का सोना ब्राइट येलो होता है। वहीं, 18 कैरेट के सोने का कलर स्ट्रांग येलो होता है। अगर आपके पास 18 कैरेट से कम का सोना है तो उसका रंग लाइट येलो होगा। सोने को ध्यान से देखने पर ही आपको यह फर्क महसूस होगा।
चुंबक का करें इस्तेमाल
आप सोने को चुंबक के साथ टेस्ट करके देख सकती हैं। अगर आपका सोना चुंबक के साथ संपर्क में आने के बाद उसपर चिपक जाता है तो आपका सोना असली नहीं है। अगर सोना चुंबक के साथ संपर्क में आने के बाद नहीं चिपकता तो यह असली है क्योंकि सोना कोई चुम्बकीय धातु नहीं है।
इसे ज़रूर पढ़ें-शहद में छुपा है आपके मोटापे का सबसे आसान इलाज, ये 3 नुस्खे आएंगे काम
पानी से करें टेस्ट
आप घर में रहकर आप पानी के प्रयोग से आसानी से सोने की पहचान कर सकती हैं। पानी से सोने की शुद्धता मापने के लिए आप एक कप पानी में सोने को डाल दें अगर आपका सोना पानी में हल्का-सा तैरने लगता है तो उसमें मिलावट है क्योंकि असली सोना पानी में डालते ही नीचे बैठ जाता है।
गंध करें चेक
अक्सर अपने देखा होगा कि जब आपको पसीने आते हैं तो Artificial jewelleryमें से पसीने की गंध आने लगती है जबकि असली सोना पहनने से ऐसा नहीं होता। पसीने के संपर्क में आने के बाद अगर आपके सोने में से गंध आ रही है तो इसका मतलब है कि आपके सोने में मिलावट है।
अन्य टिप्स
- आप विनेगर की सहायता से भी असली सोने की पहचान कर सकती हैं अगर विनेगर के साथ संपर्क में आने के बाद आपके सोने के रंग में कोई बदलाव होता है तो आपका सोना नकली है अगर नहीं होता तो वह शुद्ध है।
- एसिड टेस्ट के जरिए भी आप सोने की पहचान आसानी से कर सकती हैं। अगर नाइट्रिक एसिडकी कुछ बूंदें डालने पर आपके सोने का रंग बदलता है तो समझ लीजिए आपका सोना नकली है। लेकिन यह आपको बहुत सावधानी से करना होगा।
इसके अलावा, बाजार में कई तरह के केमिकल आते हैं जो सोने की शुद्धता मापने के लिए मददगार है आप उसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- कार्पेट साफ करने और उससे आने वाली बदबू को हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय
तो लेडिज, आप इन तरीकों से असली और नकली सोने की पहचान कर सकती हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें और जुड़े रहें HerZindagi के साथ।
Image Credit- Freepik Andunsplash.com
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों