Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के दिन घर से बाहर निकाल फेंके ये चीजें, नहीं तो गरीबी पड़ सकती है गले

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन न सिर्फ कुछ खरीदकर घर लाना बल्कि कुछ चीजों को घर से बाहर निकालन देना बहुत अच्छा माना जाता है। आइये जानते हैं कौन सी हैं वो वस्तुएं।  

things avoid to keep in home

Akshaya Tritiya 2023 Par Na Rakhe Ye Cheezen Ghar Mein: 22 अप्रैल, दिन शनिवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। अबूझ मुहूर्त होने के कारण अक्षय तृतीया का हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्व है। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है।

मान्यता है कि जहां एक ओर अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ और लाभकारी होता है ठीक उसी प्रकार अक्षय तृतीया के दिन कुछ वस्तुओं को घर से बाहर कर देना भी बेहद शुभ माना जाता है, नहीं तो यह चीजें घर में गरीबी ला सकती हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं।

घर में न रखें जूते-चप्पल

do not keep old shoes

माना जाता है कि पुराने, गंदे और फटे-टूटे जूते चप्पल घर में होना दरिद्रता (दरिद्रता दू करने के उपाय) को बुलावा देता है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन ऐसे जूते-चप्पलों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए। यहां तक कि घर में रखे नए जूते-चप्पल भी उस दिन बिखेर कर या घर के मुख्य द्वार पर नहीं रखने चाहिए।

यह भी पढ़ें:Akshaya Tritiya 2023 Daan: अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों का दान, मां लक्ष्मी होंगी महरबान

घर में न रखें तवा, चकला-बेलन

do not keep old griddle

तवा, और चकला-बेलन घर की रसोई में रखे जानी वाली वस्तुएं हैं। माना जाता है कि रसोई में रखी हर चीज साबुत होनी चाहिए न कि टूटी या खराब, नहीं तो इससे दोष लगता है और घर में गरीबी आती है। ऐसे में टूटे तवे या चकला-बेलन को अक्षय तृतीया के दिन घर के बाहर कर देना चाहिए।

घर में न रखें झाड़ू

do not keep old broom

झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है वहीं अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन घर में खराब या टूटी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और साबुत या नई झाड़ू को भी छुपाकर रखना चाहिए।

घर में न रखें पूजा के कपड़े

do not keep old puja cloth

अगर आपके घर में पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाला कपड़ा फटा हुआ है या दाग-धब्बे वाला है तो उसे फौरन अक्षय तृतीया के दिन घर से बाहर कहीं जमीन में गाड़ आएं क्योंकि पूजा का कपड़ा (पूजा में इन रंगों के कपड़े का ही क्यों होता है इस्तेमाल) हमेशा स्वच्छ होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से जुड़ी इन खास बातों के बारे में नहीं होगा आपको पता

घर में न रखें कूड़ेदान

do not keep dustbin

अक्षय तृतीया के दिन घर में पुराना कूड़ेदान या गंदा कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है। ऐसे में घर में गंदगी से जुड़ी कोई भी वस्तु जैसे कि कूड़ेदान, झूठे बर्तन, गंदे और बिना धुले कपड़े आदि घर में नहीं होने चाहिए।

तो ये हैं वो वस्तुएं जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन या उससे पहले ही घर से बाहर कर देना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, amazon, pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP