Akshaya Tritiya 2023 Ke Bare Mein: 22 अप्रैल, दिन शनिवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन अबूझ मुहूर्त के रूप में जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति का घर और उसका जीवन धन-धान्य से भरा रहता है। अक्षय तृतीया से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो। ऐसे में आइये जानते हैं अक्षय तृतीया के रोचक रहस्यों के बारे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से।
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के चार धामों में से एक बदरीनाथ के के पट खुल जाते हैं। मात्र एक अक्षय तृतीया के दिन ही वृन्दावन में स्थित श्री बांके बिहारी जी के चरणों के दर्शन होते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन अक्षत पुष्प दीप से भगवान विष्णु (भगवान विष्णु के 8 भयंकर छल) और माता लक्ष्मी की पूजा करने से अखंड सौभग्य और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
इसे जरूर पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023 Kab Hai: कब है अक्षय तृतीया? जानें तिथि, महत्व और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
पौराणिक कथाओं एक अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन ही मां गंगा का भगवान विष्णु के चरणों से उद्गम हुआ था। मान्यता यह भी है कि अक्षय तृतीया के दिन ही सतयुग, द्वापर व त्रेतायुग का आरंभ हुआ था। धार्मिक दृष्टि से अक्षय तृतीया के दिन को सौभग्य का अखंड और अभेद्य शुभ फल्प्रदायक दिवस माना जाता है। इस दिन का वैज्ञानिक महत्व भी है।
वैज्ञानिक आधार पर भी यह माना जाता है कि इस दिन ऊर्जा का स्रोत साल के अन्य दिनों के मुकाबले अत्यंत प्रभावशाली और सकारात्मक होता है। इस दिन व्यक्ति की बाहरी ऊर्जा और उसके भीतर की एनर्जी एक अलग प्रकार का तेज जगाती है जिससे व्यक्ति के मस्तिष्क पर गहरा और तीव्र असर देखने को मिलता है जो बुद्धि को कुशल बनाता है।
अक्षय तृतीया के दिन समृद्धि, ऐश्वर्य व सुख प्राप्ति का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा से घर और व्यक्ति के मन में मौजूद हर नकारात्मकता का अंत होता है। इस दिन किया गया दान व्यक्ति को उसके आने वाले कई जन्मों तक पुण्य फल प्रदान करता है और उसके जीवन में अन्न एवं धन के भंडार हमेशा के लिए भरे रहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों का दान, मां लक्ष्मी होंगी महरबान
अक्षय तृतीया (अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने और विवाह करने का महत्व) के दिन किये गए अच्छे कार्यों का फल कभी समाप्त नहीं होता है। इस दिन को व्यक्ति द्वारा कमाए गए धन को खर्च करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है क्योंकि इस दिन लाया गया कोई भी सामान और भी शुभ परिणामों का सूचक बनता है। इसलिए इस दिन नया वाहन लेना, गृह प्रवेश करना या आभूषण खरीदना जैसे काम किए जाते हैं।
तो ये थी अक्षय तृतीया से जुड़ी रोचक बातें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock, unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों