Citric Acid Side Effects: सिट्रिक एडिस को एक नेचुरल क्लीनर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसे क्लीनिंग के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसकी मदद से आप बाथरूम में टॉयलेट सीट से लेकर किचन में जमी ग्रीस की गंदगी को भी साफ किया जा सकता है। वहीं, कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिनकी सफाई बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
इसके इस्तेमाल से आपकी कुछ महंगी चीजें खराब भी हो सकती हैं। सिट्रिक एसिड लिक्विड और पाउडर दोनों फॉर्म में आता है। ऐसे में बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि इसके किस फॉर्म को किस काम के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
इससे आपका महंगा सामान बेकार हो सकता है, जो आपके लिए भारी नुकसान का सौदा साबित होगा। ऐसे में आज हम आपको ऐसी 4 चीजों के बारे में बताएंगे, जिनकी सफाई में सिट्रिक एसिड का इस्तेमाल भूल से भी नहीं करना चाहिए। आइए जानें किन चीजों को सिट्रिक एसिड से साफ नहीं करना चाहिए?
मुलायम कपड़ों पर इस्तेमाल से बचें
रेशम और ऊन जैसे फैब्रिक बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट होते हैं। ऐसे में इन कपड़ों को धोने के लिए कभी भी सिट्रिक एसिड का इस्तेमाल ना करें। सिट्रिक एसिड का नेचर एसिडिक होता है, जो कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है।
इससे कपड़ों में सिकुड़न, खिंचाव और कलर फेड होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में नाजुक और सॉफ्ट कपड़ों को हमेशा हाथों से क्लीन करें। यदि जरूरत पड़े, तो उन्हें ड्राई क्लीन करवाएं।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ 1 घोल से साफ कर सकते हैं आटे और चाय की छन्नी, लगेगी नई जैसी
पीतल-तांबा और एल्युमीनियम
पीतल-तांबा और एल्युमीनियम के बर्तनों का इस्तेमाल भारतीय घरों में जरूर किया जाता है। इनका इस्तेमाल ज्यादातर पूजा में किया जाता है। इन बर्तनों को कभी भी सिट्रिक एसिड से साफ नहीं करना चाहिए। सिट्रिक एसिड के इस्तेमाल से इन बर्तनों पर दाग लग सकता है।
इसके अलावा इससे बर्तनों में गड्ढे भी हो सकते हैं। वहीं, नलेस स्टील और जले हुए पैन को साफ करने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है।
यूरेथेन से तैयार फ्लोरिंग
टॉयलेट सीट को चमकाने वाले सिट्रिक एसिड से कभी भी लैक्क्वर्ड या यूरेथेन वाले फ्लोर को क्लीन नहीं करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से उन पर दाग-धब्बे दिख सकते हैं, जिससे आपका फ्लोर भद्दा नजर आने लगेगा। स्पेसिफिक हार्डवुड फ्लोरिंग पर भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप लकड़ी की फ्लोरिंग को साफ करने के लिए सिट्रिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मार्बल और स्टोन सरफेस
सिट्रिक एसिड बहुत ही ज्यादा एसिडिक होता है। अगर आप इस क्लीनर का इस्तेमाल मार्बल या ग्रेनाइट पर करते हैं, तो इससे आपका महंगा फर्श खराब हो सकता है। दरअसल ये पत्थरों की ऊपरी सतह को नुकसान पहुंचाता है। इसके इस्तेमाल से मार्बल की चमक खो सकती है।
इसके अलावा इससे मार्बल पर दाग-धब्बे पड़ने का भी खतरा रहता है। हमेशा महंगे पत्थरों के फर्श को साफ करने के लिए पीएच लेबल पर आधारित क्लीनर को ही यूज करें।
इसे भी पढ़ें-साइट्रिक एसिड से बढ़ाएं खाने का स्वाद, जानें कैसे किया जाता है उपयोग
आपको भी घर की इन चीजों की सफाई में सिट्रिक एसिड का भूल से भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों