Diwali Sofa Cleaning Hacks: दिवाली की सफाई के बीच गंदे हो गए हैं सोफा कुशन? घर पर इन तरीकों से करें ड्राई क्लीन

दिवाली की साफ-सफाई शुरू हो चुकी है। इस बीच अगर आपका सोफा कुशन गंदा हो गया है, तो चलिए हम आपको इसे ड्राई क्लीन करने का तरीका बताते हैं।
Diwali Sofa Cushion Cleaning Hacks

दिवाली का त्योहार घर को सजाने और साफ-सफाई करने का अच्छा मौका होता है। इस बीच कई बार घर में रखा दूसरा सामान भी गंदा हो जाता है। खासकर बेड पर रखे तकिए और सोफा कुशन बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। कुशन को वॉशिंग मशीन में धोना धोना मुश्किल है, क्योंकि इससे क्वालिटी पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके लिए ड्राई क्लीनिंग एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

अगर दिवाली की सफाई के बीच आपका सोफा कुशन भी गंदा हो गया है, तो चलिए हम आपको यहां ड्राई क्लीन करवाने का तरीका बताते हैं। जिसकी मदद से आप घर पर ही कुशन को क्लीन कर सकते हैं।

सोफा कुशन को ड्राई क्लीन करने के तरीके

vaccum cleaner

सबसे पहले करें वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल

सोफा कुशन पर पर जमी हुई धूल और गंदगी को वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें। इससे हर कोने तक गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाएगी। धूल-गंदगी हटाने के बाद आप ड्राई क्लीनिंग के लिए घरलू नुस्खों को अपना सकते हैं। इसके लिए आगे कुछ प्रोसेस बताए गए हैं, आप उन्हें फॉलो करके अपने कुशन पर लगे दाग को मिटा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-लेदर के सोफे पर लगा दाग नहीं हो रहा है साफ, तो बिना ब्रश की मदद से इन 3 चीजों से चमकाएं

किचन में मौजूद इस एक चीज की लें मदद

बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक क्लीनर के तौर पर काम करता है। यह दाग-धब्बों को हटाने में बहुत प्रभावी होता है। इसके लिए आपको कुशन पर बेकिंग सोडा समान रूप से छिड़क देना है। फिर, इसे 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद, वैक्यूम क्लीनर से बेकिंग सोडा को साफ कर लें। ऐसा करने से कुशन बिल्कुल साफ हो जाएगा और आपको इसे गिला करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें-केमिकल इस्तेमाल किए बिना सोफा कवर पर लगे दाग को इन तरीकों से करें रिमूव

सिरका से करें कुशन को ड्राई क्लीन

sofa cushion

सिरका एक प्राकृतिक डिसइन्फेक्टेंट है, जो गंदगी को साफ करने और बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है। कुशन को साफ करने के लिए आपको एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में आधा कप सिरका और उतना ही पानी मिलाकर भर लेना है। अब इसको दाग वाले क्षेत्र पर स्प्रे करके कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गिले कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद, कुछ देर के लिए इसे हवा में रखकर सुखा लें। इससे आपका कुशन बिल्कुल साफ-साफ दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़ें-लेदर के सोफे को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP