लेदर के सोफे का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि अगर इसपर एक बार निशान लग जाए, तो जल्दी साफ नहीं होता। कपड़े वाले सोफे पर लोग कवर लगा कर रखते हैं, इसलिए कपड़े बदलना और धोना आसान होता है। लेकिन लेदर वाले सोफे पर आप पानी नहीं डाल सकते, इससे यह खराब हो सकता है।
इसलिए इस तरह के सोफे को साफ करने के लिए खास ख्याल रखना पड़ता है। चमड़े के सोफे पर खाने का लगा दाग आसानी से नहीं जाता, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से दाग हटा लेंगे।
चमड़े के सोफे का रखरखाव थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए इन्हें अन्य सोफों की तुलना में थोड़ी अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। किसी भी तरह के दाग को साफ करने के लिए आप नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास यह तेल नहीं हैं तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
इसे भी पढ़ेंः Best Cleaning Hacks 2023: इन क्लीनिंग हैक्स से लोगों ने चमकाया अपना घर, आप भी जानें
दाग हटाने का सबसे आसान तरीका नींबू का इस्तेमाल करना है। इसकी मदद से आप आसानी से दाग हटा देंगे। इसके लिए आपको किसी तरह के कपड़े या ब्रश का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
आप सीधा नींबू को दो टुकड़ों में काटें और सोफे पर लगाएं। दाग आसानी से हट जाएंगे। (1 मिनट में ऐसे साफ हो जाएगा स्विच बोर्ड)
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।