herzindagi
what is the best way to clean leather sofa

Sofa Cleaning Tips: लेदर के सोफे को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर

लेदर के सोफे देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, इसके रखरखाव और क्लीनिंग में भी उतना ही ध्यान देना होता है। तो चलिए आज हम आपको इसे साफ करने के लिए होममेड क्लीनर बनाने का तरीका बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-05, 19:06 IST

Homemade Leather Sofa Cleaner: लेदर का सोफा आपके घर को जितना शानदार लुक देता है, उतना ही इसके देखरेख और साफ-सफाई में भी मेहनत लगती है। लेदर के सोफे पर अगर दाग लग जाए तो इसे साफ करने में दिक्कत होती है। कई लोग इसके लिए बाजार लेदर क्लीनर खरीद कर लाते हैं। हालांकि, यह भी कई बार फेल हो जाता है। ऐसे में, आज हम आपको घर पर ही क्लीनर तैयार करने का तरीका बताने वाले हैं। कुछ आसान सामग्रियों से आप एक प्रभावी क्लीनर बना सकते हैं। इस होममेड क्लीनर से आप अपने लेदर के सोफे को बिना मेहनत किए आसानी से साफ कर सकते हैं।

लेदर के सोफे होममेड क्लीनर कैसे बनाएं?

leather sofa cleaning tips

आवश्यक सामग्री

  • डिश सोप (महकने वाली)
  • सफेद सिरका
  • गुनगुना पानी
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा

इसे भी पढ़ें- लेदर सोफा को साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

लेदर के लिए क्लीनर बनाने का तरीका

leather sofa cleaning

  • लेदर के सोफे के लिए होममेड क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरे में गुनगुना पानी लेना है।
  • उसमें 2 से 3 चम्मच डिश सोप डालें। 
  • फिर, इस कटोरे में आपको 2 चम्मच सफेद सिरका मिलाना है। 
  • इस घोल को अच्छी तरह से मिला लें। 
  • बस लीजिए लेदर के सोफे के लिए होममेड क्लीनर बनकर तैयार है। 

इसे भी पढ़ें- माइक्रोफाइबर सोफा की सफाई करने के अपनाएं ये आसान तरीके

कैसे करें लेदर के सोफे पर इस्तेमाल?

best homemade leather cleaner for furniture

  • लेदर का सोफा काफी सेंसेटीव होता है। ऐसे में, सोफे पर इस क्लीनर को अप्लाई करने से पहले परीक्षण अवश्य कर लें। इसके लिए घोल को सोफे के एक छोटे से छिपे हुए हिस्से पर लगाकर जांच लें। 
  • परीक्षण में क्लीनर को चेक करने के बाद लेदर के सोफे की सफाई करें। इसके लिए आपको एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लेना है। इसे घोल में डुबोएं और निचोड़ लें। अब इस कपड़े की मदद से धीरे-धीरे सोफे को साफ करें। ध्यान रहे इसे हमेशा गोलाकार गति में साफ करें। इससे बेहतर परिणाम मिलते हैं।
  • साफ करने के बाद अब बारी आती है सोफे को सुखाने की। इसके लिए एक सूखे माइक्रोफाइबर कपड़ा लें औप इससे सोफे को पोंछकर इसकी नमी को खत्म कर दें। 
  • सुखाने के बाद आप चाहें तो लेदर के सोफे की चमक बरकरार रखने के लिए इसकी कंडीशनिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप ओलीव ऑयल या नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- घर में रखें सोफा व चेयर की डीप क्लीनिंग के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।