साइट्रिक एसिड से बढ़ाएं खाने का स्वाद, जानें कैसे किया जाता है उपयोग

किचन में कई बार ऐसा होता है कि कभी नींबू खत्म हो जाता है तो कभी दही ऐसे में आपके किचन में इन दोनों का खास विकल्प मौजूद है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।

 
citric acid powder

नमक या फिटकरी के टुकड़े की तरह दिखने वाले इस नींबू सत या साइट्रिक एसिड के बारे में क्या आप जानते हैं? यदि नहीं तो आज के इस लेख में हम आपको इसके रासायनिक इस्तेमाल के बजाए हम आपको इसके रसोई में होने वाले उपयोग के बारे में बताएंगे। बहुत से लोगों को नींबू सत के बारे में खास जानकारी नहीं होती है लेकिन यह एक बहुत ही काम की चीज है। छोटा सा नींबू सत आपके किचन के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है। सफाई से लेकर खाने में स्वाद के लिए साइट्रिक एसिड यानी नींबू सत का उपयोग किया जाता है आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

खटास लाने के लिए

how to use citric acid in food

नींबू सत या साइट्रिक एसिड का स्वाद खट्टा होता है। इसका उपयोग लैब में एक रसायन की तरह इस्तेमाल होने के साथ साथ महिलाएं इसका उपयोग दही के स्थान पर कढ़ी और सब्जी को खट्टा करने के लिए करती हैं। जब शादी या समारोह में खट्टी कढ़ी बनाने के लिए ज्यादा दही की आवश्यकता होती है, वहां नींबू सत का इस्तेमाल किया जाता है।

खमीर लाने के लिए

डोसा, इडली और ढोकला (ढोकला रेसिपी) जैसे डिशेज को बनाने से पहले उसमें खमीर लाया जाता है। ऐसे में दही के बदले एक कटोरी पानी में स्वादानुसार साइट्रिक एसिड घोलकर बैटर में डालें, इससे बैटर खट्टी भी होगी और जल्द ही फर्मंटेड भी हो जाएगी।

साफ-सफाई के लिए

citric acid recipes

साइट्रिक एसिड का उपयोग आप पीतल और तांबे के बर्तनों को साफ करने के (पीतल के बर्तनों को साफ करने के तरीके) लिए कर सकते हैं। एक कटोरी में नींबू सत और पानी का घोल बना लें और स्क्रबर से बर्तनों को अच्छे से रगड़ लें। इससे तांबे और पीतल के बर्तन साफ हो जाएंगे फिर उन्हें डिटर्जेंट से साफ धोकर सूती के कपड़े से पोंछ लें।

इसे भी पढ़ें: लड्डू के लिए ही नहीं बल्कि इन चीजों के लिए किया जाता है तिल का इस्तेमाल

फलों को फ्रेश रखने के लिए

अकसर सेब और एवोकाडो जैसे फल काटने के कुछ देर बाद ही भूरे हो जाते हैं। फलों के रंग बदलने के बाद इसे लोग खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में इन्हें फ्रेश रखने के लिए एक बाउल में साइट्रिक एसिड को पानी के साथ घोलकर रखें। अब इसमें सेब और ऐवोकाडो को 2 मिनट भिगोकर रखें और खाने के लिए पैक करें (फलों को फ्रेश रखने के तरीके)।

सिरका और नींबू के विकल्प के तौर पर

citric acid for cleaning copper and brass

घर पर जब सिरका और नींबू न हो तो आप पानी में साइट्रिक एसिड को घोलकर नींबू और सिरका के अलटरनेटिव के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसका इस्तेमाल आप पानीपुरी के खटाई को खट्टा करने के लिए भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रसोई में बिना प्लास्टिक इस्तेमाल किए ऐसे करें सामानों को स्टोर

ये रहे किचन में साइट्रिक एसिड के उपयोग आप साइट्रिक एसिड का इस्तेमाल किन चीजों के लिए करती हैं हमें कमेंट कर बताएं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही टिप्स और ट्रिक पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP