Floor Cleaning: सिर्फ एक घोल से चमकेगा फर्श, मार्बल से लेकर सीमेंट के फ्लोर में आएगी नई जैसी चमक

सर्दियों में काम करने का मन तो आपका भी नहीं करता होगा। चलिए आपको एक ऐसा तरीका बताएं जिससे हफ्ते में एक बार फर्श चमकाएंगे, तो फिर लंबे दिन की छुट्टी। आपके फर्श की चमकान कहीं नहीं जाने वाली। 

 
how to clean floor

सुबह उठकर कमरे को संभालना और झाड़ू-पोंछा करना यह आमतौर पर हर घर का रूटीन होता है। कुछ लोग सुबह साफ-सफाई नहीं कर पाते हैं, तो शाम को करते हैं। वहीं, कुछ लोग हफ्ते में एक ही दिन पोंछा लगा पाते हैं। घर की साफ-सफाई अगर अच्छी तरह हो जाए, तो मन भी खुश रहता है और व्यवस्थित घर किसे पसंद नहीं होता होगा भला?

घर की सफाई करने के लिए आमतौर पर लोग साधारण पानी का उपयोग करते हैं। कई बार उसमें क्लीनिंग प्रोडक्ट्स डालकर पोंछे से घर की सफाई कर दी जाती है। रोजाना सफाई करने के बाद भी कई बार फर्श गंदा लगता है। अगर आपके घर में टाइल्स लगी हैं, तो उनके किनारों और बीच में गंदगी जम जाती है जो फर्श को काला दिखाता है।

कुछ दाग भी फर्श को भद्दा दिखाते हैं, जिन्हें घिसकर साफ करने की आवश्यकता ज्यादा होती है। ऐसे में बार-बार हार्श केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आज हम आपको एक ऐसा घोल बताएंगे जिसे आप स्टोर करके रख सकते हैं। इस घोल की मदद से आप गंदे फर्श को नया जैसा चमका सकेंगे।

फ्लोर क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाने की सामग्री-

floor cleaning solution ingredients

  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1/2 हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • 1 बड़ा चम्मच डिटर्जेंट लिक्विड
  • फ्लोर क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाने का तरीका-
  • सबसे पहले एक बाल्टी में 1/4 जग आधा गर्म पानी भर लें।
  • इसमें बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिटर्जेंट डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस सॉल्यूशन को आप एक कंटेनर में डालकर स्टोर भी कर सकते हैं।

फ्लोर क्लीनिंग सॉल्यूशन कैसे इस्तेमाल करें-

  • झाड़ू लगाने के बाद घर के फर्श को एक बार साधारण पानी से पोंछा लगाएं।
  • इसके बाद आपके तैयार सॉल्यूशन में पोंछा डालकर अच्छी तरह से भिगोकर निचोड़ लें।
  • इससे अपने कमरे में पोंछा लगाने के बाद एक बार फिर से सूखा पोंछा लगाएं।
  • इस तरह से आपके मार्बल के फ्लोर टाइल्स में जमी गंदगी दो बार में ही साफ हो जाएगी और आपका फर्श नया जैसा चमकने लगेगा।

वुडन फ्लोर को साफ करने के लिए आजमाएं ये तरीका-

how to clean wooden floor

हार्डवुड फ्लोर दो तरह के होते हैं पॉलीयुरेथेन और वैक्स। इन दोनों फर्श को साफ करने का तरीका भी अलग होता है। पॉलीयुरेथेन फिनिश से बने फर्श को साधारण साबुन और पानी से धोना चाहिए। इसके लिए किसी भी तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। वहीं, वैक्स फिनिश वाले फ्लोर को पोंछे से साफ नहीं किया जा सकता है। इसे वैक्यूम क्लीनर से ही साफ किया जाना चाहिए।

विनाइल फ्लोर को साफ करने के लिए आजमाएं ये तरीका-

कुछ लोगों के घर में विनाइल फ्लोर होते हैं। इनकी देखभाल करना काफी आसान होता है, इसलिए ज्यादातर घरों में आप इस फर्श को देख सकते हैं। इस पर रोजाना ढंग से झाड़ू लगा देने से यह साफ हो जाएगा, लेकिन यदि आप रोजाना इसे साफ न कर सकें तो हफ्ते में एक बार साबुन वाले गर्म पानी से इसे साफ कर सकते हैं। एक बार इसे साबुन वाली से धोकर फिर सूखा पोंछा लगा लेंगे, तो फर्श साफ दिखने लगेगा।

नेचुरल स्टोन वाले फ्लोर को साफ करने के लिए आजमाएं ये तरीका-

कुछ घरों में नेचुरल स्टोन के फर्श बने होते हैं। अक्सर पुराने घरों में आप पत्थरों से बने फर्श देख सकते हैं। इस तरह के फर्श को साफ रखना आसान है, लेकिन इसमें किसी तरह का केमिकल बिल्कुल इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। विनेगर की मदद से इस फर्श को साफ न करें। विनेगर एसिडिक होता है, जिसके कारण यह फर्श को डैमेज कर सकता है। इसके अलावा, किसी तरह के ब्लीच या अमोनिया से भी फर्श को साफ न करें। इसे आप साधारण तौर पर गीले पोंछे से साफ कर लें। ऐसे फर्श में जमे गंदे दागों को साफ करने के लिए स्टीम क्लीनर की आवश्यकता होती है।

इसे भी पढ़ें: Floor Cleaning: गंदे काले फर्श को शीशे की तरह चमकाएंगे ये दो घरेलू नुस्खे

पोरक्लेन टाइल को साफ करने के लिए आजमाएं यह तरीका-

इस तरह की टाइल फ्लोरिंग के बीच में अक्सर गंदगी जम जाती है। इसे साफ करने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड और विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टाइल्स साफ करने का सबसे प्रभावी तरीका है। इसके लिए साबुन वाले गर्म पानी में 1/4 कप विनेगर डालकर मिला लें। इसके बाद पोंछे से फर्श को साफ कर लें। इसके बाद आप ड्राई पोंछे से फर्श को फिर से साफ कर लें। आप घर पर तैयार किए गए फ्लोर क्लीनिंग सॉल्यूशन से भी इस तरह के फर्श को साफ कर सकते हैं।

देखा कितना आसान है न गंदे फर्श को चमकाना। अब आप भले ही हफ्ते में एक दिन फर्श साफ करेंगे, लेकिन वह लंबे समय तक साफ-सुथरा दिखेगा। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP