क्या EPF Balance चेक करने में हो रही है दिक्कत, नहीं समझ आ रहा है कोई तरीका? यहां समझें पूरा प्रोसेस

अगर आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक करने में दिक्कत हो रही है और समझ नहीं आ रहा है कि कैसे करें, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपको पीएफ चेक करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
image

How To Check PF Balance: नौकरी करने वाले अधिकतर सभी लोगों का पीएफ अकाउंट होता है। कर्मचारी की आमदनी का 12 प्रतिशत हिस्सा हर महीने इस खाते में सेव होता है, जिससे वह किसी जरूरत के समय के निकाल कर इस्तेमाल कर सकता है। खासतौर से इस पैसे को लोग रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने के काम आता है। अब ऐसे में हम सभी बीच में बीच पीएफ पैसे को चेक कर पता करना चाहते हैं कि कितना पैसा इस अकाउंट में सेव हुआ है। लेकिन इसे चेक करने के प्रोसेस के बारे में पता न होने के कारण हम इसे देख नहीं पाते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या आती है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे सरल और आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पीएफ चेक करने में मदद करेगा।

EPF बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपके पास UAN नंबर होना चाहिए। यह नंबर आपके EPF खाते से जुड़ा होता है और इसे आपके नियोक्ता द्वारा जनरेट किया जाता है। यदि आपके पास UAN नंबर है, तो आप कई तरीकों से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

EPF बैलेंस चेक करने के आसान तरीके

EPF Balance Check

  • पीएफ चेक करने के लिए EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद UAN Member Portal ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपको स्क्रीन पर View Passbook या Balance ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करके आप EPF अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ऑफिशियल साइट ही नहीं, अब UMANG ऐप से भी निकाल सकती हैं अपना PF अमाउंट, ये रहा आसान प्रोसेस

मिस्ड कॉल से चेक करें EPF बैलेंस

  • अगर आप EPF बैलेंस चेक करने का आसान और सरल तरीका खोज रहे हैं, तो इसके लिए आप मिस्ड कॉल तरीका इस्तेमाल कर सकती है।
  • इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक SMS मिलेगा जिसमें आपके EPF अकाउंट का बैलेंस और अन्य डिटेल्स दी गई होंगी।
  • बता दें इस सुविधा का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं, जब आपका UAN नंबर EPFO के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड हो। साथ ही मोबाइल नंबर को UAN से लिंक किया गया हो।

EPFO ऐप का करें इस्तेमाल

PF Balance Check

  • पीएफ चेक करने के लिए EPFO मोबाइल ऐप जैसे EPF या UMANG का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस ऐप को इंस्टॉल कर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • इसके बाद, आप EPF बैलेंस के साथ पीएफ से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-PF Claim Rejection के बाद कब कर सकते हैं दोबारा अप्लाई? यहां जानें प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP