Provident Fund: इमरजेंसी पड़ने पर इस एक ऐप की मदद से ऐसे निकालें पीएफ के पैसे

Provident Fund: इमरजेंसी पड़ने पर पीएफ के पैसे निकालने के लिए UMANG एप्लिकेशन का ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

umang app for PF withdrawal

Provident Fund: अगर आप नौकरी पेशा वाले हैं, तो आपको पता होगा कि हर महिने आपके सैलरी से कुछ हिस्सा पीएफ में कचता है, जो रिटायर होने के बाद आपके काम आता है। पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) होता है। भारत सरकार ने 1952 में एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड स्कीम के तहत पीएफ को लॉन्च किया था। साथ ही इससे आपका और आपके परिवार वालों का फ्यूचर भी सिक्योर होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसे रिटायरमेंट के पहले भी इमरजेंसी पड़ने पर या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल सकते हैं। कैसे जरूरत होने पर आप निकाल सकेंगे अपना बचाया हुआ पैसा, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये आर्टिकल।

पीएफ के पैसे निकालने के लिए UMANG एप्लिकेशन (Unified Mobile Application for New-age Governance) जो एक सरकारी एप्लिकेशन है। इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। UMANG App भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है। यह एक सिंगल प्लेटफॉर्म है जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को अलग-अलग सरकारी सेवाओं तक पहुंच बनाने में मदद करता है। UMANG एप्लिकेशन के माध्यम से नागरिक सरकारी योजनाओं, सेवाओं और लाभों को पा सकते हैं, जैसे कि पीएफ (Provident Fund) निकालना, आधार कार्ड, लाइसेंस अप्लाई करना, अलग-अलग पेंशन सेवाएं, वन स्टॉप जीवन बीमा योजना (PMJJBY), आदि। इसमें पासपोर्ट आवेदन, पैन कार्ड से जुड़े काम, गैस सब्सिडी का स्टेटस भी चेक किया जा सकता है।

Which app is best for PF withdrawal ()

उमंग ऐप के जरिए पीएफ निकालने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

1. उमंग ऐप डाउनलोड करें (Download Umang App)

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एपल ऐप स्टोर (Apple App Store) से उमंग ऐप डाउनलोड करें।

2. रजिस्टर करें (Register)

ऐप खोलें और रजिस्टर करें। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसमें लॉगिन डिटेल डाल कर साइन अप करें।

3. EPFO सर्विस चुनें (Select EPFO Service)

रजिस्टर करने के बाद ऐप में अलग-अलग सरकारी विभागों की सेवाएं दिखाई देंगी। इनमें से आपको स्क्रिन पर दिख रहे EPFO सर्विस के ऑप्शन चुनना है।

4. अपना UAN नंबर दर्ज करें (Enter your UAN number)

How can I check my PF balance in Umang app

चुने हुए EPFO सर्विस में Raise Claim के ऑप्शन पर आपको अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा।

5. ओटीपी दर्ज करें (Enter OTP)

आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को दर्ज करें।

इसे भी पढ़ें: घर बैठे पीएफ अकाउंट से निकालने हैं पैसे तो फॉलो करें यह प्रोसेस

6. क्लेम फॉर्म भरें (Fill Claim Form)

अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पीएफ क्लेम फॉर्म भरना होगा। उदाहरण के तौर पर पूरे पीएफ को निकालना है या आंशिक राशि।

7. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें (Upload Required Documents)

आपको आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल जैसी कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

check my PF balance in Umang app

8. सबमिट करें (Submit)

एक बार फॉर्म भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

9. क्लेम की स्थिति ट्रैक करें (Track Claim Status)

आप ऐप में ही अपने क्लेम की सिचुएशन को ट्रैक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 112 India: किसी भी तरह की इमरजेंसी में सिर्फ एक ही ऐप से ऐसे पा सकती हैं मदद

इस बात का रखें ध्यान

पीएफ से पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट करने से पहले, EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) की वेबसाइट पर दिए गए नियम और शर्तें भी पढ़ लेनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर विजिट कर सकते हैं।

How can I withdraw my PF amount directly

उमंग ऐप का इस्तेमाल करके पीएफ पैसा निकालने के लिए, ये कदम भी उठा सकते हैं

  • उमंग ऐप डाउनलोड करें और उसे खोलें।
  • अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालकर रजिस्टर करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, 'EPFO' सेवाओं को चुनें।
  • 'Employee-centric services' सेक्शन में जाएं और 'Submit a Claim' विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना UAN नंबर डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें।
  • जरूरी जानकारी भरें, जैसे कि निकालने की रकम और बैंक खाते का विवरण।
  • 'Claim Form' चुनें और सभी जरूरी जानकारी दें।
  • रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
  • आपको एक पावती संख्या मिलेगी, जिसे ऐप में डालकर आप निकासी अनुरोध की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  • अगर आपकी नौकरी को पांच साल पूरे नहीं हुए हैं और आप 50,000 रुपये से ज़्यादा निकाल रहे हैं, तो आपको टैक्स से जुड़े फॉर्म 15G भी अपलोड करना होगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP