Provident Fund: अगर आप नौकरी पेशा वाले हैं, तो आपको पता होगा कि हर महिने आपके सैलरी से कुछ हिस्सा पीएफ में कचता है, जो रिटायर होने के बाद आपके काम आता है। पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) होता है। भारत सरकार ने 1952 में एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड स्कीम के तहत पीएफ को लॉन्च किया था। साथ ही इससे आपका और आपके परिवार वालों का फ्यूचर भी सिक्योर होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसे रिटायरमेंट के पहले भी इमरजेंसी पड़ने पर या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल सकते हैं। कैसे जरूरत होने पर आप निकाल सकेंगे अपना बचाया हुआ पैसा, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये आर्टिकल।
पीएफ के पैसे निकालने के लिए UMANG एप्लिकेशन (Unified Mobile Application for New-age Governance) जो एक सरकारी एप्लिकेशन है। इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। UMANG App भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है। यह एक सिंगल प्लेटफॉर्म है जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को अलग-अलग सरकारी सेवाओं तक पहुंच बनाने में मदद करता है। UMANG एप्लिकेशन के माध्यम से नागरिक सरकारी योजनाओं, सेवाओं और लाभों को पा सकते हैं, जैसे कि पीएफ (Provident Fund) निकालना, आधार कार्ड, लाइसेंस अप्लाई करना, अलग-अलग पेंशन सेवाएं, वन स्टॉप जीवन बीमा योजना (PMJJBY), आदि। इसमें पासपोर्ट आवेदन, पैन कार्ड से जुड़े काम, गैस सब्सिडी का स्टेटस भी चेक किया जा सकता है।
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एपल ऐप स्टोर (Apple App Store) से उमंग ऐप डाउनलोड करें।
ऐप खोलें और रजिस्टर करें। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसमें लॉगिन डिटेल डाल कर साइन अप करें।
3. EPFO सर्विस चुनें (Select EPFO Service)
रजिस्टर करने के बाद ऐप में अलग-अलग सरकारी विभागों की सेवाएं दिखाई देंगी। इनमें से आपको स्क्रिन पर दिख रहे EPFO सर्विस के ऑप्शन चुनना है।
चुने हुए EPFO सर्विस में Raise Claim के ऑप्शन पर आपको अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा।
आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को दर्ज करें।
इसे भी पढ़ें: घर बैठे पीएफ अकाउंट से निकालने हैं पैसे तो फॉलो करें यह प्रोसेस
अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पीएफ क्लेम फॉर्म भरना होगा। उदाहरण के तौर पर पूरे पीएफ को निकालना है या आंशिक राशि।
आपको आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल जैसी कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
एक बार फॉर्म भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आप ऐप में ही अपने क्लेम की सिचुएशन को ट्रैक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 112 India: किसी भी तरह की इमरजेंसी में सिर्फ एक ही ऐप से ऐसे पा सकती हैं मदद
पीएफ से पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट करने से पहले, EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) की वेबसाइट पर दिए गए नियम और शर्तें भी पढ़ लेनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर विजिट कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।