How to Withdraw PF Online: क्या आपको पता है कि अब आपको पीएफ पैसे निकालना पहले से काफी ज्यादा आसान हो गया है। बता दें, सरकार ने ईपीएफओ खाताधारकों के लिए पीएफ निकालने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। उमंग ऐप के जरिए अब आप घर बैठे अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के साथ निकासी का क्लेम लगा सकते हैं। पहले जहां लोग पीएफ का पैसा निकालने के लिए EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते थे। लेकिन अब यह काम UMANG ऐप के जरिए भी किया जा सकता है।
UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप सरकार की एक ऐसी पहल है, जो विभिन्न सरकारी सेवाओं को एक जगह उपलब्ध कराती है। इस ऐप के जरिए अब कर्मचारी सीधे अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक करने के अलावा अपना PF अमाउंट भी निकाल सकते हैं। अगर आप बार-बार ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको उमंग ऐप की मदद से पैसे कैसे निकाल सकते हैं इस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है उमंग ऐप? (What is Umang App)
उमंग ऐप एक प्रकार का सरकारी प्लेटफॉर्म है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक सूचना मंत्रालय और नेशनल ई गवर्नेंस डिवीजन द्वारा तैयार किया गया है। इस ऐप में 200 से अधिक सरकारी विभागों की 1,200 से ज्यादा की सर्विस मौजूद हैं, जिनमें ईपीएफओ की सेवाएं भी शामिल हैं।
इस ऐप के जरिए अगर आप पीएफ निकाल रहे हैं, तो आपका यूएएन नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। साथ ही आपके बैंक अकाउंट में आधार, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स अपडेट और वेरिफाई होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-PF Claim Rejection के बाद कब कर सकते हैं दोबारा अप्लाई? यहां जानें प्रोसेस
पीएफ निकालने के लिए कैसे करें उमंग ऐप का इस्तेमाल?
अगर आपने पहले से अपने आधार कार्ड को PF खाते से लिंक कर रखा है, तो आप बिना किसी परेशानी के अपना पैसा निकाल सकते हैं। यह प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है,जिससे आपको किसी भी ऑफिस के बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। UMANG ऐप का इस्तेमाल कर न केवल पीएफ पैसा निकालने में आसानी होगी बल्कि समय की बचत करती है।
- सबसे पहले UMANG ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।
- अब EPFO सेक्शन में जाकर View Passbook या Claim ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यूएएन और आधार लिंक मोबाइल नंबर की मदद से वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
- विड्रॉल का कारण सिलेक्ट कर संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर क्लेम स्टेटस चेक करें।
क्यों है उमंग ऐप फायदेमंद?
सबसे पहला और जरूरी सवाल यह है कि क्या उमंग ऐप सुरक्षित है, तो बता दें कि यह बेहद ही सुविधाजनक और सिक्योर सर्विस मुहैया करता है। साथ ही आपको किसी प्रकार के फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे आप 24 घंटे किसी भी स्थान से किसी भी समय एक्सेस कर इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या पीएफ से पैसा निकालते रहने वालों को भी मिलती है रिटायर होने पर पेंशन? जानिए EPFO के नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Google play store
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों