How to Merge Pf Account: अगर आप नौकरी पेशावर होंगे तो आपको पीएफ अकाउंट को लेकर जानकारी होनी बहुत जरूरी है। कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले लोग कुछ समय के बाद दूसरी कंपनी में स्विच करते हैं। इस दौरान न केवल वर्क कल्चर चेंज होता है बल्कि सैलरी से लेकर यूएएन नंबर भी चेंज होता है। एक ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रखना और अपने सभी ईपीएफ अकाउंट को इससे जोड़ना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। हालांकि कई बार अलग-अलग कारणों के बार एक कर्मचारी के पास एक या दो से अधिक यूएएन नंबर होता है।
ऐसे में कई बार लोगों को पहली कंपनी में मिले पीएफ अकाउंट को दूसरी कंपनी के पीएफ अकाउंट को मर्ज करने में दिक्कत होती है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इसे कैसे मर्ज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- रोजाना के काम को आसान बनाने के लिए जरूर पता होने चाहिए फोन से जुड़े ये आसान टेक टिप्स
अगर आपके पास दो UAN हैं, तो EPFO से पहले से दिए गए UAN को हटाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, उपयोगकर्ता को uan [email protected] पर एक ईमेल भेजना होगा। साथ ही उन्हें वर्तमान UAN और पिछले UAN का उल्लेख करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद, पहले वाला UAN ब्लॉक कर दिया जाएगा और करंट टाइम यूज होने वाले UAN नंबर को एक्टिव रखा जाएगा।
पुराने यूएएन के ब्लॉक होने के बाद आपको डीएक्टिवेट यूएएन से अपने एक्टिवेट यूएएन में पैसा ट्रांसफर करने के लिए एक फॉर्म 13 भरना होगा। इसके लिए आप इसे ऑफिशियल साइट से डाउनलोड कर सकती हैं। इसे भरने के लिए पुराने और नए ईपीएफओ अकाउंट की डिटेल को भरने की जरूरत होती है।
इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए उनके साइन की जरूरत होती है। फॉर्म भरने के बाद इसे अपने करंट इम्प्लॉयर के पास जमा करें। यह प्रोसेस पूरा होने के बाद यूएएन मर्ज होने के लिए तैयार है। इसके लिए आप ईपीएफओ वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Tech Tips: पेमेंट कटने से मिलेगा छुटकारा, जानें सेट किए गए किसी ऑटो पे का ऑप्शन बंद करने का आसान तरीका?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।