EPF में पर्सनल डिटेल्स सही करने के लिए फॉलो करें ये 7 स्टेप

अपने PF अकाउंट में निजी जानकारी को अपडेट रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह तय करता है कि आप भविष्य में अपने PF से मिलने वाले लाभों के लिए कैसे क्लेम कर सकते हैं।

can I change my basic details in EPF without employer

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या EPFO में रजिस्टर्ड सभी सदस्य अपने PF अकाउंट से जुड़े पर्सनल डिटेल्स घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। अब इन कामों के लिए आपको साइबर कैफे का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा। अगर आप अपने से PF अकाउंट अपडेट कर रहे हैं, तो फॉलो करें स्टेप टू स्टेप आसान मेथड।

how can i change my personal details in epf online

EPF ऑनलाइन में अपनी निजी जानकारी ऐसे बदलें?

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट में अपनी निजी जानकारी को ऑनलाइन बदलना बहुत आसान है। यहां बताया गया है कि यह कैसे करना है:

EPFO का यूएएन पोर्टल खोल लें:

सबसे पहले, EPFO के यूएएन पोर्टल पर जाएं, फिर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें।

अकाउंट लॉग इन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

  • यहां सबसे पहले अपने UAN नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके यूनिफाइड पोर्टल लॉग इन कर लें।
  • अगर आप अपना UAN नंबर नहीं जानते हैं, तो आप इसे अपने एंप्लॉयर से ले सकते हैं। जहां आप काम कर रहे हैं या कर चुके हैं।
  • अब UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल लें। फिर साइन –इन पर क्लिक पर क्लिक करें।
  • साइन –इन करते ही आपको वेबसाइट के होम स्क्रीन पर "Manage", मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • लॉग इन करने के बाद, "Manage" टैब पर क्लिक करें और "Contact Details" पर क्लिक करें।
  • अब क्लिक करने बाद आपको अपडेट या मॉडिफाई करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपके आधार कार्ड पर दिए गए नाम, नंबर और पता अपडेट कर सकते हैं।
  • यहां आपके आधार कार्ड पर पहले से रजिस्टर्ड डिटेल दिखाई देगा।
  • आखिर में मांगे गए सभी सही से भरने के बाद अपडेट पर क्लिक कर के प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं।
  • फॉर्म कंप्लीट होने के बाद आपके एम्प्लॉयर के पास कंफर्मेशन के लिए रिक्वेस्ट चला जाएगा।
can i change my personal details in epf online

ऐसी जानकारी चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं:

आप अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता या दूसरे कॉन्टैक्ट डिटेल बदल सकते हैं। उस जानकारी के बगल में स्थित "Edit" बटन पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं। सारी नई जानकारी आसानी से "Update" कर सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP दर्ज करें और "Verify" कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Update EPF Account: ईपीएफओ में ऐसे करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट

अपडेट करने से पहले ध्यान में रखने योग्य बातें:

  1. अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदल रहे हैं, तो यह पहले ही सुनिश्चित कर लें कि आपका नया मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हुआ है।
  2. अगर आप अपना ईमेल बदल रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आपका नया ईमेल आपके आधार से जुड़ा हुआ है, क्योंकि आपके रजिस्टर्ड मेल को वेरीफाई करने के लिए OTP भेजा जाएगा।
  3. आप अपने PF अकाउंट में अपनी पर्सनल डिटेल को ऑनलाइन ही बदल सकते हैं। इसके लिए आपको EPFO कार्यालय या साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं होगी।
  4. अगर आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करने में किसी तरह की कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो आप EPFO के टोल-फ्री नंबर 1800118005 पर 9:15 AM और 5:45 PM के बीच सभी हफ्ते के सात दिन कॉल कर सकते हैं।
change my personal details in epf online

इस बात का भी ध्यान रखें कि PF अकाउंट में अपनी जानकारी को अपडेट रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह तय करता है कि आप भविष्य में अपने PF से मिलने वाले लाभों को कैसे क्लेम कर सकेंगे।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP