ईपीएफओ का मतलब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन है। यह भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के अधीन एक कानूनी निकाय है जो ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मैनेज करता है। अगर आसान तरीके से समझा जाए तो यह ऐसी सरकारी संस्था है जो किसी भी सेक्टर के कर्मचारियों के लिए पेंशन से लेकर आपके बचत पैसे का हिसाब रखता है। किसी कर्मचारी के लिए ये विभाग बहुत मामलों में सहायक होता है, जैसे पीएफ में जमा धनराशी, पेंशन आदि।

ईपीएफओ की सबसे लोकप्रिय योजना कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) है। इस योजना के तहत, कर्मचारी और नियोक्ता दोनों अपनी सैलरी का एक हिस्सा जमा करते हैं। यह राशि कर्मचारियों की रिटायरमेंट के बाद या अन्य विशेष परिस्थितियों में उन्हें वित्तीय सहायता करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
ईपीएफओ की अन्य योजनाओं में शामिल हैं:
- कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme): यह योजना कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान करती है।
- कर्मचारी राज्य बीमा (Employees' State Insurance): यह योजना कर्मचारियों को दुर्घटना, बीमारी और मैटरनिटीके मामले में वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
- ईपीएफओ होम लोन योजना: यह योजना कर्मचारियों को अपना घर खरीदने के लिए लोन प्रदान करती है।
- ईपीएफओ भारत के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है। यह देशभर में लगभग 3.6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के लिए सेवाएं प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें: EPFO ने बढ़ाया PF पर इतना ब्याज, जानिए आपको कितना मिलेगा फायदा
- यह कर्मचारियों को रिटायरमेंट के लिए एक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।
- यह कर्मचारियों को दुर्घटना, बीमारी और मैटरनिटी के मामले में वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
- यह कर्मचारियों को अपना घर खरीदने के लिए कर्ज देता है।
ईपीएफओ एक आसान और सामाजिक सुरक्षा के लिए सुविधाजनक योजना हो सकता है, जो कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा देने में मदद कर सकती है। यह भारत के लाखों कर्मचारियों के लिए एक बेहतर संसाधन हो सकता है।
अपने PF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर कर सकते हैं?
- अगर आप नंबर रजिस्टर कर रहे हैं तो सबसे पहले EPFO Member portal पर जाएं
- Activate UAN पर क्लिक कर लें।
- अपना यूएएन,आधार नंबर और नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर कर लें।
- इसके बाद Get Authorization Pin पर क्लिक कर लें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर 4 से 6 अंक का ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा।
- अपने UAN अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए OTP डालना जरूरी हो सकता है।
- इससे आपका दिया हुआ मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट में भी रजिस्टर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बंद पड़े पीपीएफ खाते को इस तरह करें फिर से एक्टिव
PF अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते हैं?
- सबसे पहले EPFO member portal पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन कर लें।
- Manage सेक्शन में जाकर contact details पर क्लिक कर लें।
- जैसे ही आप Change Mobile number पर क्लिक करेंगे, वहां एक नया सेक्शन खुलेगा,
- जहाँ आपको दो बार अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ सकता है।
- अब Get Authorization Pin के बटन पर क्लिक कर लें।
- फिर आपके दिए गए, इस नंबर पर एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा।
- दिए गए उचित स्थान में इस ओटीपी को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक कर लें।
- इस प्रकार ईपीएफओ पोर्टल में आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हो सकता है।

जब यूएएन जनरेट होता है, तब आपको ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर जाकर अपने यूएएन को एक्टिवेट करना पड़ सकता है। इसलिए आप इन स्टेप्स का पालन करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों