herzindagi
image

PPF में नहीं होता है जॉइंट अकाउंट का ऑप्‍शन, इससे जुड़ी कई चीजों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

PPF के  फायदों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है कि इसके कुछ ड्रॉबैक्‍स भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी होंगी। अगर आप पीपीएफ में निवेश करते हैं, तो आपको इस बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2024-12-18, 16:53 IST

पीपीएफ को एक व्यक्तिगत निवेश योजना है, जिसका उद्देश्य लंबी अवधि के लिए बचत करना है। कोई भी भारतीय नागरिक पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश कर सकता है और इसके जरिए लंबे समय के लिए अच्छा खासा फंड जमा कर सकता है। यह स्‍कीम इनकम टैक्‍स बचाने के लिहाज से भी काफी अच्‍छी मानी जाती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि EEE कैटेगरी में आने की वजह से इस स्‍कीम के जरिए तीन तरह के टैक्‍स बचाए जा सकते हैं। इनमें इन्वेस्टमेंट, इंट्रस्ट/रिटर्न और मैच्योरिटी शामिल हैं।

पीपीएफ के इन लाभ के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, लेकिन इस स्‍कीम से जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है। यदि आप पीपीएफ निवेशक हैं, तो इन्‍वेस्‍टमेंट से पहले आपको इससे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।

पीपीएफ में नहीं होता है जॉइंट अकाउंट का ऑप्‍शन

how to get ppf

वैसे तो अन्य स्‍कीम्‍स में आपको जॉइंट अकाउंट ओपन करने की सुविधा मिल जाती है, लेकिन पीपीएफ में ये सुविधा नहीं दी जाती है। हालांकि, आप पीपीएफ में कई नॉमिनी के नाम जरूर एड कर सकते हैं। साथ ही, उनके अलग-अलग हिस्‍से भी फिसदी में तय कर सकते हैं। नॉमिनी से फायदा ये होता है कि जब अकाउंट होल्‍डर की मृत्‍यु हो जाती है, तो नॉमिनी को वो रकम निकालने का अधिकार प्राप्त हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- क्या पीएफ से पैसा निकालते रहने वालों को भी मिलती है रिटायर होने पर पेंशन? जानिए EPFO के नियम

क्या पीपीएफ में खोल सकते हैं एक से ज्‍यादा अकाउंट?

तमाम स्‍कीम्‍स के जैसे पीपीएफ में आपको एक से ज्‍यादा अकाउंट खोलने की सुविधा नहीं दी जाती है। अगर गलती से भी आपके 2 पीपीएफ खाते खोले जा चुके हैं, तो दूसरे अकाउंट को वैध अकाउंट नहीं माना जाएगा। यह वैलिड तब तक नहीं माना जाएगा जब तक दोनों खातों को मर्ज नहीं किया जाता है। आपको बता दें कि तब तक उस पर ब्‍याज भी नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- PPF Account Benefits: इन 5 प्वाइंट्स में जानें पीपीएफ में इन्वेस्ट करना क्यों हो सकता है जरूरी

इन्‍वेस्‍टमेंट की अधिकतम लिमिट क्या है?

ppf account

पीपीएफ में इन्‍वेस्‍टमेंट की अधिकतम लिमिट सालाना 1.5 लाख रुपए है। अगर आपकी सैलरी बहुत अच्‍छी है और आप इस स्‍कीम में ज्‍यादा इन्‍वेस्‍टमेंट करना चाहते हैं, तो ऐसा नहीं कर सकते। इसके लिए आपको निवेश के दूसरे ऑप्‍शन ढूंढने पड़ते हैं।

बात अगर पीपीएफ की ब्याज दर की करें तो समय के साथ इसकी ब्याज दर भी प्रभावित होती रहती है। ये ब्‍याज दर फिलहाल 7.1 फीसदी पर बरकरार है। अगर आने वाले समय में ये ब्‍याज दर और कम हो जाती है, तो लोगों के पास इससे बेहतर रिटर्न देने वाले तमाम विकल्‍प मौजूद होंगे।

इसे भी पढ़ें- पीपीएफ जैसी सरकारी स्कीम के नियमों में आए ये बड़े बदलाव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।