आम बजट 2023-24 पेश होने में अब कुछ ही दिनों का समय ही बचा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करने वाली हैं। बजट में कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग होता है जिनके बारे में आम लोगों को समझ नहीं आता है। ऐसा ही एक शब्द है 'फिस्कल डेफिसिट' इस शब्द का मतलब आज हम आपको सरल और आसान तरीके से बताएंगे। तो चलिए जानते हैं इस शब्द के मतलब को।
आखिर क्या होता है 'फिस्कल डेफिसिट' का मतलब
'फिस्कल डेफिसिट' को वित्तीय घाटा भी कहा जाता है। वित्त मंत्री के बजट भाषण में सबसे पहले अहमियत वाला आंकड़ा वित्तीय घाटा ही माना जाता है। जब बजट पेश होता है तो इस आंकड़े पर सबकी नजर होती है।
अब आपको इसका मतलब हम सरल भाषा में बताते हैं हर साल सरकार जितनी कमाई करती है जैसे टैक्स आदि से जो भी सरकार पैसे वसूली है, उससे ज्यादा खर्च कर देती है। इस कम कमाई और ज्यादा खर्च के बीच का जो अंतर आता है उसे ही फिस्कल डेफिसिट कहा जाता है।(एक्सपर्ट से जानें अपने घर के लिए बजट प्लान करने का सही तरीका)
विदेशी निवेशकों, बॉण्ड्स और सिक्योरिटी जारी करके सरकार इस वित्तीय घाटे की भरपाई कर भी लेती है। अगर वित्तीय घाटा बढ़ता है तो उसका मतलब है कि सरकार की उधारी बढ़ेगी और अगर यह उधारी बढ़ेगी तो सरकार को ब्याज भी ज्यादा अदा करना होगा इसलिए अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए वित्तीय घाटे को काबू में रखना बेहद जरूरी भी होता है।
इसे भी पढ़ें: ब्रीफकेस से लेकर टैबलेट तक, कुछ इस तरह बदला बजट का प्रेजेंटेशन
उदाहरण से समझें
आप अगर यह अभी भी समझ नहीं पाए हैं कि वित्तीय घाटा क्या होता है? तो हम आपको एक उदाहरण से बताते हैं। आपने यह जरूर सुना होगा 'आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया' जब ऐसी हालात सरकार की हो जाती है तो उसे फिस्कल डेफिसिट ही कहा जाता है।
वित्तीय घाटा बजट खर्च का वह हिस्सा होता है जो कर्ज लेकर पूरा किया जाता है।(देश का बजट पेश करने से पहले क्यों होती है हलवा सेरेमनी?) जैसे आप घर के बजट के लिए खर्चों पर कंट्रोल होना जरूरी है ठीक उसी तरह अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए वित्तीय घाटे को काबू करना बेहद जरूरी माना जाता है। सरकार के कुल खर्च और कुल रेवेन्यू के इस अंतर को 'फिस्कल डेफिसिट' और 'वित्तीय घाटा' कहने के अलावा राजकोषीय घाटा भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों अलग होता है अंतरिम बजट और आम बजट
अगर आपको ऐसी ही बजट से जुड़ी हुए शब्दों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो हमें समेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों