सोने की खरीदारी करते समय आप उसकी शुद्धता को लेकर अक्सर परेशान होती होंगी लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिससे आप यह पता कर पाएंगी कि आपने जो सोना खरीदा है वह शुद्ध है या नहीं है।
यह तो आप जानती ही होंगी की सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग की जाती है। आपको बता दें कि बीआईएस यानी भारतीय मानक ब्यूरो ने बीआईएस केयर ऐप नाम का एक मोबाइल ऐप बनाया है जिससे हॉलमार्क ज्वेलरी की जांच तुरंत हो सकती है।
इस ऐप की मदद से आप ज्वेलरी की हॉलमार्किंग को और आईएसआई मार्क को भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको सोने की शुद्धता को लेकर कोई भी संदेह है तो आप इसकी शिकायत भी इस ऐप पर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कहीं आपकी चांदी की ज्वेलरी नकली तो नहीं है? ऐसे जानें
#NationalConsumerDay Consumers can now download BIS-Care app with unique features such as Verify License, Verify HUID, Complaint Redressal etc. #ConsumerDay2021#JagoGrahakJago@jagograhakjago@PIBConsumerFoodpic.twitter.com/QNQwE9huTJ
— BIS (@IndianStandards) December 24, 2021
इस ऐप का यूज करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को ऑनलाइन प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस ऐप को ओपन करना होगा। फिर आपको बीआईएस केयर ऐप में अपनी डिटेल भरनी होंगी। यह डिटेल्स होंगी आपका नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा। इसके बाद आपको ईमेल पर और आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो वेरिफिकेशन के लिए होगा।
इस वेरिफिकेशन के बाद आप इस ऐप का आसानी से यूज कर पाएंगी। आपको इस ऐप में वेरिफाई एचयूआईडी का फीचर मिलेगा। इस फीचर से आप सोने की हॉलमार्क ज्वेलरी की शुद्धता को चेक कर पाएंगी। आप इस ऐप से लाइसेंसिंग डिटेल सेक्शन में जाकर ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की जांच भी कर सकती हैं।
इसके अलावा अगर आपको सोने की शुद्धता को लेकर कोई भी संदेह है तो आप इस ऐप की मदद से कंपलेट्स सेक्शन में जाकर अपनी शिकायत को भी दर्ज कर सकती हैं। आपको बता दें कि एचयूआईडी नंबर का मतलब छह डिजिट का एक ऐसा कोड होता है जिसमें हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। सोने पर हॉलमार्किंग के समय हर ज्वेलरी को एक एचयूआईडी नंबर दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें-आपका सोना कहीं नकली तो नहीं, ऐसे करें Check
इस प्रकार से आप इस ऐप की मदद से आसानी से सोने की शुद्धता को चेक कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।