What is TDS: हमारी सैलरी को कई सारे भाग में विभाजित किया जाता है। कुछ हिस्सा हमें हर महीने सैलरी के रूप में मिलता है। तो कुछ हिस्सा कट जाता है। टीडीएस भी इन्ही हिस्सों में से एक है। अगर आपकी सैलरी में से भी टीडीएस कटता है तो आपको कुछ बातों पर गौर करना चाहिए। आइए समझते हैं टीडीएस और इससे जुड़े सभी अहम पहलू।
टीडीएस यानि Tax Deducted at Source। यह एक ऐसा टैक्स है जिसे आय में से काटा जाता है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि किसी व्यक्ति की आय के जो भी स्रोत हैं, उसमें से जो टैक्स कटता है उसे टीडीएस कहा जाता है। यह एक अप्रत्यक्ष टैक्स है।
टीडीएस को समझने के साथ-साथ इसके नियमों को जानना भी जरूरी है। टीडीएस लेनदेन और हर व्यक्ति पर लागू नहीं होता है। उदाहरण के लिए, किसी निवासी व्यक्ति का म्युचुअल फंड का भुगतान टीडीएस के अधीन नहीं है, लेकिन एक अनिवासी भारतीय के लिए यह भुगतान टीडीएस के अधीन आता है।
इसे भी पढ़ेंःइन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफ को अगर आप 5 साल से पहले निकालते हैं तो टीडीएस काटा जाता है। अगर आपकी राशि 50,000 रुपये से कम है तो टीडीएस नहीं काटा जाएगा।
फॉर्म 15जी या 15एच जमा कर टीडीएस से बचा जा सकता है। फॉर्म 15 एच वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। यदि कुल आय पर कोई टैक्स नहीं है तो भी इसे जमा किया जा सकता है। फॉर्म 15जी एनआरआई को छोड़कर बाकी हर कोई भर सकता है। इसे तब दायर किया जा सकता है जब कुल आय पर शून्य कर हो।
आयकर विभाग की वेबसाइट के मुताबिक टीडीएस रिटर्न फाइल करने से पहले आपके पास डिडक्शन अकाउंट नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास टीडीएस से जुड़े डाक्यूमेंट और डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःशादीशुदा महिलाओं को 3 लाख रुपये देगी सरकार, इस योजना में करें अप्लाई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।