हर माता पिता चाहते हैं कि वे अपने बच्चों को एक सेफ और सुरक्षित लाइफ दें। लेकिन कुछ पेरेंट्स इतने ज्यादा ओवर प्रोटेक्टिव होते हैं कि अनजाने में बच्चों को इतना लाचार बना देते हैं कि वह अपने फैसले खुद नहीं ले पाते हैं। ऐसे पेरेंट्स अपने बच्चों की लाइफ को एकदम सेफ और सिक्यौर बनाना चाहते हैं फिर चाहे उन्हें इसके लिए कुछ भी करना पड़े। ऐसे पेरेंट्स इस हद तक भी जा सकते हैं कि अगर बच्चों का उनके दोस्तों से झगड़ा हो जाए तो वह खुद उनसे बात करने लगते हैं और अगर स्कूल में स्पोर्ट्स टीम में उनका सलेक्शन न हो तो वह टीचर से रिक्वेस्ट कर इसे भी करा लेते हैं। सिर्फ यही नहीं स्नो प्लाओ पेरेंट्स अपने बच्चे का होमवर्क भी खुद कर देते हैं और घूस देकर मनचाहे कॉलेज में एडमिशन भी करा लेते हैं। ऐसे में पेरेंट्स भूल जाते हैं कि वह कहीं न कहीं अपने बच्चों को खुद के फैसले लेने में कमजोर बना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: आलसी बच्चों को इन तरीकों से करें हैंडल हमेशा के लिए हो जाएंगे एक्टिव
इसे भी पढ़ें: बच्चों को पब्लिक में discipline में रखने के लिए अपनाएं यह टिप्स
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।