दुनिया अब डिजिटल होती जा रही है और ऐसे में अब लोग पुरानी चीजों को अपग्रेड कर रहे हैं। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस भी आता है। ड्राइविंग लाइसेंस अब स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस में बदल गया है। जहां पुराना ड्राइविंग लाइसेंस बुकलेट की तरह था तो वहीं अब स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस डेबिट या क्रेडिट कार्ड दिखाता है। इस स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के कई सारे फायदे हैं और इस आर्टिकल में हम आपको स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस की खासियत साथ ही, ये भी बताने जा रहे हैं कि पुराने DL को आप नए स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस में कन्वर्ट कर सकते हैं।
जानिए क्या है स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस
स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस में एक प्लास्टिक कार्ड रूप में आता है और इसमें एक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगा होता है। जिसमें आपसे जुड़ी सभी तरह की जानकारी होती है। इस कार्ड में ब्लड ग्रुप, अंगूठा और फिंगरप्रिंट, बॉडी मार्किंग, रेटिना स्कैन आदि दर्ज होता हैं जिसकी मदद से आपकी सभी जानकारी आसानी से जुटाई जा सकती है। इसी के साथ इस स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस को कैरी करना आसान है साथ ही, इसके फटने या डैमेज होने होने की संभावना भी कम होती है।
इस तरह करें पुराने DL को स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस में कन्वर्ट
- सबसे पहले आप सारथी परिवहन वेबसाइट (https://parivahan।gov।in) पर जाएं
- इसके बाद अपना राज्य और RTO चुनें। इसके बाद 'New Driving Licence' चुनें।
- यहां पर जो जानकारी आपसे पूछी गई हैं जो जानकारी भरें और इसके बाद
- एड्रेस के मुताबिक जो आरटीओ बताया गया है वहां जाकर आवेदन पत्र जमा करें।
- फीस भरें और इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट शेड्यूल करें।
- ड्राइविंग टेस्ट क्लियर हो जाने के बाद बायोमेट्रिक जिसमें फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैनिंग और तस्वीरें शामिल है जो जमा करें
- इस प्रोसेस को पूरा होने के बाद आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिए जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर ना हो परेशान, इस तरीके से दोबारा करें अप्लाई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों