मुस्लिमों का नेजा मेला क्या है? जानें आखिर क्या है इससे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

What Is Neja Mela: उत्तर प्रदेश के संभल में काफी लंबे वक्त से नेजा मेला का आयोजन किया जाता रहा है। हालांकि, इस साल इसके आयोजन के लिए इजाजत नहीं दी गई है। मुस्लिमों के नेजा मेला को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। आइए जानें, नेजा मेला क्या है? नेजा मेला का आयोजन किस मुगल बादशाह की याद में किया जाता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-21, 19:35 IST
What Is Neja Mela

What Is Neja Mela Of Muslims In Sambhal Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सैकड़ों सालों से पारंपरिक नेजा मेला का आयोजन किया जाता है। इस साल इस मेले को लेकर काफी विवाद नजर आ रहा है। नेजा मेला कमेटी के लोगों ने इस साल भी हमेशा की तरह मेरे लिए इजाजत मांगी, लेकिन उन्हें इसके लिए मंजूरी नहीं मिल पाई। नेजा मेरा का इतिहास कुछ ऐसा है, जिसके चलके इसको लेकर विवाद शुरू हो चुका है। आइए जानें, क्या है नेजा मेला? आखिर क्यों यूपी के संभल में लगने वाले नेजा मेला को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है?

सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगता है मेला

A fair is held in the memory of Syed Salar Masood Ghazi

यूपी के संभल जिल में लगने वाला नेजा मेला सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित किया जाता है। नेजा मेला कमेटी एसएसपी श्रीशचंद्र के पास इस साल भी मेले के लिए मंजूरी लेने गई थी, लेकिन उन्हें इसके लिए साफ इनकार कर दिया गया। उन्हें नसीहत दी गई कि सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले, भारत में लूटमार और कत्लेआम मचाने वाले की याद में मेला आयोजित नहीं किया जाएगा।

सैयद सालार मसूद गाजी कौन था?

Who was Syed Salar Masood Ghazi

सैयद सालार मसूद गाजी आक्रांता महमूद गजनवी का भांजा और सेनापति था। 1000 से 1027 के बीच महमूद गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किया। उसने भारत के सोमनाथ मंदिर समेत कई मंदिरों में लूटपाट की और उन पर आक्रमण भी किया। संभल के एसएसपी श्रीशचंद्र का कहना है कि भारत में लूट मचाने और हत्याएं करने वाले की याद में मेले का आयोजन नहीं किया जा सकता। अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है, तो उसे देशद्रोही माना जाएगा।

नेजा मेला क्या होता है?

What is Neja Mela

इतिहासकारों के मुताबिक, एक समय पर संभल राजा पृथ्वीराज चौहान की राजधानी हुआ करती थी। इसी दौरान उनकी सेना का महमूद गजनवी की सेना के साथ युद्ध हुआ था। युद्ध में महमूद गजनवी की सेना मारी गई थी। बाद में, संभल जिले की इसी धरती पर उन सैनिकों की मजारें बनाई गईं। आगे चलकर यहां उनकी याद में मेले का आयोजन किया जाने लगा, जिसे नेजा मेले के नाम से जाना जाता है। इस मेले में दूर-दूर से मुस्लिम समुदाय के लोग चादरपोशी करके दुआएं मांगने आते हैं। इस दौरान मेरे में दुल्हनें सजकर बैठती हैं और बाकी महिलाएं उनके श्रृंगार की तारीफें करती हैं।

यह भी देखें- Mughal And Kumbh Mela Story: इतिहास के पन्नों में मिलता है मुगलों का कुंभ मेला कनेक्शन, कोई बना लुटेरा तो किसी ने लगाया टैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP