What Is Neja Mela Of Muslims In Sambhal Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सैकड़ों सालों से पारंपरिक नेजा मेला का आयोजन किया जाता है। इस साल इस मेले को लेकर काफी विवाद नजर आ रहा है। नेजा मेला कमेटी के लोगों ने इस साल भी हमेशा की तरह मेरे लिए इजाजत मांगी, लेकिन उन्हें इसके लिए मंजूरी नहीं मिल पाई। नेजा मेरा का इतिहास कुछ ऐसा है, जिसके चलके इसको लेकर विवाद शुरू हो चुका है। आइए जानें, क्या है नेजा मेला? आखिर क्यों यूपी के संभल में लगने वाले नेजा मेला को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है?
यह भी देखें- Maha Kumbh 2025: पहली बार कब और कहां लगा था महाकुंभ मेला? इसके इतिहास से जुड़े कई रहस्यों के बारे में आज भी अंजान हैं लोग
यूपी के संभल जिल में लगने वाला नेजा मेला सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित किया जाता है। नेजा मेला कमेटी एसएसपी श्रीशचंद्र के पास इस साल भी मेले के लिए मंजूरी लेने गई थी, लेकिन उन्हें इसके लिए साफ इनकार कर दिया गया। उन्हें नसीहत दी गई कि सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले, भारत में लूटमार और कत्लेआम मचाने वाले की याद में मेला आयोजित नहीं किया जाएगा।
सैयद सालार मसूद गाजी आक्रांता महमूद गजनवी का भांजा और सेनापति था। 1000 से 1027 के बीच महमूद गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किया। उसने भारत के सोमनाथ मंदिर समेत कई मंदिरों में लूटपाट की और उन पर आक्रमण भी किया। संभल के एसएसपी श्रीशचंद्र का कहना है कि भारत में लूट मचाने और हत्याएं करने वाले की याद में मेले का आयोजन नहीं किया जा सकता। अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है, तो उसे देशद्रोही माना जाएगा।
इतिहासकारों के मुताबिक, एक समय पर संभल राजा पृथ्वीराज चौहान की राजधानी हुआ करती थी। इसी दौरान उनकी सेना का महमूद गजनवी की सेना के साथ युद्ध हुआ था। युद्ध में महमूद गजनवी की सेना मारी गई थी। बाद में, संभल जिले की इसी धरती पर उन सैनिकों की मजारें बनाई गईं। आगे चलकर यहां उनकी याद में मेले का आयोजन किया जाने लगा, जिसे नेजा मेले के नाम से जाना जाता है। इस मेले में दूर-दूर से मुस्लिम समुदाय के लोग चादरपोशी करके दुआएं मांगने आते हैं। इस दौरान मेरे में दुल्हनें सजकर बैठती हैं और बाकी महिलाएं उनके श्रृंगार की तारीफें करती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Meta AI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।