डेटिंग और रिलेशनशिप में क्या होता है अंतर? शायद आप भी नहीं जानते होंगे इसका फर्क

Dating and Relationship Difference: प्यार में कई पड़ाव होते हैं। ऐसे ही हर पड़ाव का एक अलग नाम होता है। बहुत से लोग अब तक डेटिंग और रिलेशनशिप को एक ही समझते आ रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों के बीच बहुत अंतर है। डेटिंग और रिलेशनशिप दोनों ही एक-दूसरे से काफी अलग हैं। आइए जानें, डेटिंग और रिलेशनशिप के बीच का अंतर क्या है?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-13, 17:15 IST
Dating and Relationship Difference

difference between dating and being in a relationship: प्यार-मोहब्बत कई शब्द हैं, जिनसे एक कपल अपने रिश्ते के लिए इस्तेमाल करता है। रिश्ते के कई पड़ाव और कई नाम होते हैं। कोई रिश्ता लगाव का तो कोई दिल का होता है। ऐसे ही आजकल के मॉर्डन युग में रिश्ते के कई टर्म हैं। वहीं, अंग्रेजी में डेटिंग और रिलेशनशिप जैसे शब्दों का जिक्र आता है। बहुत से लोग अब तक डेटिंग और रिलेशनशिप को एक ही समझते आ रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों के बीच बहुत अंतर है। डेटिंग और रिलेशनशिप दोनों ही एक-दूसरे से काफी अलग हैं।

बहुत से लोगों को डेटिंग और रिलेशनशिप के बीच का फर्क नहीं पता है। ऐसे में कपल्स अपने रिश्ते में नासमझी के कारण कई गलतियां भी कर बैठते हैं। कपल्स एक-दूसरे को अपने फ्रेंड्स से मिलवाते हुए ये जरूर कहते हैं कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या फिर हम रिलेशनशिप में हैं। उन्हें खुद भी इन दोनों शब्दों का सही मतलब नहीं पता होता। अगर आपको भी इसमें कंफ्यूज है, तो आइए जानें, डेटिंग और रिलेशनशिप में क्या अंतर होता है?

डेटिंग और रिलेशनशिप का डेफिनेशन

Definition of dating and relationship

स्टाइलक्रेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब दो लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे होते हैं। उनके बीच एक लगाव होता है, इस कंडीशन को डेटिंग कहते हैं। वहीं, जब दो लोग एक-दूसरे से घुल-मिल जाते हैं और उनकी नजदीकियां बढ़ने लगती हैं, इस सिचुएशन को रिलेशनशिप कहा जाता है। इस दौरान दोनों का रिश्ता थोड़ा इंटेंस हो जाता है।

शुरुआत और गहराई का फर्क

जब आप किसी को नए-नए मिलते हैं और उसे जानने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो ये एक रिश्ते की शुरुआती स्टेज होती है। दोनों में एक-दूसरे को जानने का इंटरेस्ट होता है, तो इस कंडीशन को डेटिंग कहा जाता है। ये किसी भी रिश्ते की शुरुआत होती है। वहीं, इसके उलट जब आपके रिश्ते में गहराई आ जाती है, तब उसे रिलेशनशिप का नाम दिया जाता है। इस दौरान दो लोग एक-दूसरे को अच्छे से जानने और समझने लगते हैं।

समय का भी है अंतर

There is also a difference in time

डेटिंग शुरुआती पड़ाव है, जब लोग रिश्ते में पूरी तरह से आने के लिए एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे होते हैं। डेटिंग थोड़े ही समय के लिए होती है, लेकिन रिश्ते की सबसे सीरियस सिचुएशन होती है, जो लंबे वक्त तक चलती है। इस कंडीशन में आप अपने पार्टनर से मेंटल और फिजिकल दोनों तरीकों से जुड़ चुके होते हैं। इस दौरान आपके जज्बाती जुड़ जाते हैं।

सीरियस में होता है फर्क

There is a difference in seriousness

डेटिंग हमेशा बहुत ज्यादा सीरियस नहीं होती। ये एक-दूसरे को परखने का समय होता है। ऐसे में दो लोग डेटिंग के बाद विचार और पसंद एक ना होने पर अलग भी हो जाते हैं और तब उन्हें इससे कोई खास फर्क भी नहीं पड़ता। वहीं, रिलेशनशिप एक बहुत ही सीरियस कंडीशन होती है। इसमें आप पार्टनर से दिल से जुड़े होते हैं। इसमें आप पार्टनर से अपने सभी सीक्रेट शेयर करना, घूमना और मेक आउट तक कर चुके होते हैं। ऐसे में इसमें सीरीयसनेस ज्यादा होती है।

यह भी देखें- Relationship Advice: क्या आपका पार्टनर भी ढूंढता है आपसे दूर रहने के बहाने? तो म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग बढ़ाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP