Relationship Tips To Make Your Bond Strong: रिश्ते में प्यार और आपसी समझ बहुत जरूरी होती है, पर अगर आपका पार्टनर आपसे दूर रहने के बहाने ढूंढ रहा है, तो आपके लिए यह चिंता का विषय हो सकता है। वैसे तो हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन अगर आपको लगता है कि आपका साथी जानबूझकर दूरी बनाने लगा है, तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता फिर से पहले जैसा मजबूत और खुशहाल बने, तो आपको कुछ जरूरी बदलाव करने चाहिए। इस आर्टिकल में कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो आपकी म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं और आपके रिश्ते को नई मजबूती दे सकते हैं।
म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग कैसे बढ़ाएं?
म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है- पार्टनर की भावनाओं और जरूरतों को समझना। अगर आपका पार्टनर आपसे दूर भाग रहा है, तो सबसे पहले उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। उससे खुलकर बात करें और जानें कि वह किन चीजों को लेकर परेशान है। उसके विचारों और फीलिंग्स को जज किए बिना सुनें। जब वह अपनी बातें शेयर करे, तो उसे गंभीरता से लें। प्यार भरा व्यवहार दिखाएं और उसे यह महसूस कराएं कि आप उसकी हर बात समझते हैं।
कम्युनिकेशन गैप को करें खत्म
अक्सर रिश्ते में दूरी की सबसे बड़ी वजह कम्युनिकेशन गैप होता है। अगर आपका पार्टनर आपसे बात करने से बचता है या फिर हर छोटी बात पर बहस होती है, तो इसका मतलब है कि आप दोनों के बीच संवाद की कमी है। हर दिन थोड़ा समय ऐसा निकालें, जब आप दोनों बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के सिर्फ एक-दूसरे से बात करें। ओपन और ईमानदार बातचीत करें, लेकिन पार्टनर पर दबाव न बनाएं। टेक्स्ट या कॉल से ज्यादा फेस-टू-फेस बातचीत को प्राथमिकता दें। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-ब्रेकअप से बचने के लिए फॉलो कर सकते हैं ये 3 शानदार टिप्स, रिश्ता होगा और भी ज्यादा मजबूत
पुराने मतभेदों को भूलकर नई शुरुआत करें
अगर आपके रिश्ते में कुछ पुरानी बातें या झगड़े चल रहे हैं, तो हो सकता है कि आपका पार्टनर इनसे थक चुका हो और इसलिए आपसे दूर रहने की कोशिश कर रहा हो। पुरानी बातों को बार-बार न दोहराएं। अगर कोई मुद्दा सुलझाने की जरूरत हो, तो उसे शांति और समझदारी से हल करें। अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत देने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्या है Simmer Dating, जानें क्यों Gen Z के बीच पॉपुलर हो रहा प्यार जताने का यह नया फॉर्मूला
जरूरत से ज्यादा कंट्रोल न करें
अगर आप अपने पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, तो वह धीरे-धीरे आपसे दूर जाने लगेगा। रिश्ते में स्पेस (Personal Space) देना भी बहुत जरूरी है। अपने पार्टनर को थोड़ी आजादी दें। उसकी पसंद और नापसंद का सम्मान करें। जबरदस्ती उसे अपने हिसाब से चलाने की कोशिश न करें।
इसे भी पढ़ें-शादी के लिए हां करने से पहले पार्टनर से पूछें ये 6 सवाल, रिश्ते में आगे चलकर परेशानी हो सकती है कम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों