herzindagi
washing hands with salt astrology

Salt Water Astrology Tips: नमक के पानी से हाथ धोने से क्या होता है? ज्योतिष से जानें

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में नमक को बहुत उपयोगी माना गया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं नमक के पानी से हाथ धोना फायदेमंद होता है या नुकसानदायक? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में डिटेल से ज्योतिषाचार्य से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-20, 12:56 IST

नमक का इस्तेमाल केवल खाना पकाने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि इसे ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में भी विशेष महत्व दिया गया है। ऐसी मान्यता है कि नमक में नकारात्मक उर्जा को सोखने और सकारात्मकता को बढ़ाने की शक्ति होती है। यही वजह है कि हमने दादी-नानी से अक्सर ही नमक से नजर उतारने और शुद्धिकरण की बातें सुनी हैं। कई लोग नमक से नजर ही नहीं उतारते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल घर की सफाई में भी करते हैं। वहीं, कुछ लोग अब नमक और उसके पानी का इस्तेमाल हाथ धोने के लिए भी करने लगे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं ऐसा करना कितना सही है और कितना नहीं।

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में नमक के पानी से हाथ धोना एक लाभकारी उपाय माना गया है। नमक के पानी से हाथ धोने से क्या-क्या लाभ हो सकते हैं, यह हमें ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने बताया है।

नमक के पानी से हाथ धोने से क्या होता है?

नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर

clean your aura with salt

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति को हमेशा थकान रहती है या फिर बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं तो हो सकता है कि उसपर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो रही हो। ऐसे में अगर आप नमक या नमक के पानी से हाथ धोते हैं, तो नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो एक चम्मच नमक हथेली पर रखकर उसे अच्छी तरह हाथों पर मलने के बाद पानी से धो सकते हैं या फिर नमक के पानी से हाथों को धो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: टॉयलेट में बैठकर फोन चलाने से झेलनी पड़ सकती हैं ये बड़ी परेशानियां, एक तो है आपकी तरक्की से जुड़ी

बुरी नजर से बचाव

अक्सर ऐसा होता है कि हम जब किसी से मिलकर या हाथ मिलाकर आते हैं, तो उसके बाद हमारी तबीयत बिगड़ने लगती है। ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में माना गया है कि ऐसा बुरी नजर के प्रभाव से होता है। ऐसे में नमक के पानी से हाथ धोना फायदेमंद हो सकता है। ()

शनि और राहु दोष दूर

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि नमक का संबंध शनि और राहु से भी है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के जीवन में शनि या राहु का दोष है, तो उसके लिए भी नमक से हाथ धोना लाभकारी हो सकता है, क्योंकि इससे ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा शांत हो सकती है।

मानसिक शांति और आत्मविश्वास

मानसिक तनाव से परेशान लोगों के लिए भी नमक या नमक के पानी से हाथ धोना सहायक हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि जब व्यक्ति नमक के पानी से हाथ धोता है, तो ऊर्जा संतुलन बना रहता है, जिससे मन शांत होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है।

आर्थिक बाधाएं दूर

वास्तुशास्त्र के अनुसार, नमक का इस्तेमाल आर्थिक बाधाओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि नमक के पानी से हाथ धोने से आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना बढ़ सकती है।

नमक के पानी से हाथ कब धोना चाहिए?

why one should wash hands with salt

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में ऐसा माना गया है कि जब आप किसी से मिलकर आएं और भारीपन महसूस करें, तब नमक या नमक के पानी से हाथ धोना फायदेमंद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिष के उपायों में क्यों किया जाता है नमक का इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

नमक या नमक के पानी से रोजाना या बार-बार हाथ धोने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे राहु और शनि का प्रभाव बढ़ सकता है। (शनि को प्रसन्न करने के उपाय)

गुरुवार को नमक या नमक के पानी से हाथ धोने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि गुरुवार का दिन बृहस्पति का होता है और नमक का इस्तेमाल करने से वह कमजोर होता है और जीवन में परेशानियां और बाधाएं आने लगती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।