जानिए चुनाव में जब्त होने वाला पैसा और शराब कहां जाते हैं?

देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस के हाथ पैसा और शराब लगते हैं उनका क्या होता है। आज हम आपको बताएंगे। 

 

how cash stash seized in election season

देश में 2024 के लोकसभा चुनाब जल्दी होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टिया जमकर प्रचार करना शुरु कर दी हैं। इस साल लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक किया जाएगा। चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी तयारियां शुरु कर दी हैं।

राजनीतिक दल ऐसा क्यों करती हैं

हर साल देखा गया है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों के लोग काफी कुछ करते हैं। इसीलिए हर साल ही चुनाव के दौरान कभी करोड़ो रुपये पैसे बरामद किए जाते हैं तो वहीं कई बार शराब की बोतले बरामद किए जाते हैं। चुनावों के दौरान अवैध तौर पर इन चीजों को एक बार में बड़ी मात्रा में पकड़ाने पर पुलिस इसे जब्त कर लेती हैं।

जब्त पैसा और शराब का क्या होता है

हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि इन बरामद चीजों के साथ पुलिस क्या करती हैं। ज्यादातर प्रत्याशी चुनाव के दौरान काले धन का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, वह मतदाताओं को लुभाने के लिए उन्हें पैसे या शराब जैसी चीजें देती हैं। हर साल आयोग जो बजट देती हैं चुनाव लड़ने के लिए उस बजट से कई अधिक पैसे खर्च होते हैं।

चुनाव में जब्त होने वाला पैसा और शराब कहां जाते हैं

Untitled design   T.

ऐसे में चुनाव से पहले पुलिस पूरे तरीके से तैयार करती हैं। पुलिस जो भी कैश या नगदी जब्त करती हैं उन्हें वह आयकर विभाग को सौंप देती हैं। हालांकि पुलिस जिस भी व्यक्ति का पैसा जब्त करती हैं अगर वह यह साबित कर देता है कि यह पैसे वाइन मनी हैं तो पुलिस उन पैसे को उन्हें दे देती हैं। सबूत के तौर पर व्यक्ति को एटीएम ट्रांजेक्शन, बैंक की रसीद और पासबुक में प्रोपर तरीके से एंट्री होना जरूरी होता है। वहीं शराब को नष्ट कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें:क्या संसद की कार्यवाही कोई आम आदमी देख सकता है? जानें दर्शक दीर्घा में कैसे मिलती है एंट्री

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP